Tuesday, 21 February 2012

28 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

रुद्रप्रयाग/ऊखीमठ : विश्व प्रसिद्ध तीर्थधाम केदारनाथ के कपाट आगामी 28 अप्रैल से
देश विदेश के तीर्थयात्रियों के दर्शनों के लिए खोले जाएंगे। गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ के कपाट खोलने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को पंचकेदार के गद्दीस्थल ओंकारेश्र्वर मंदिर में मंदिर के पुजारीकी मौजूदगी में केदारनाथ के कपाट खुलने का शुभ लग्न निकाला गया। इसके तहत 28 अप्रैल सुबह सात बजे विधिविधान के साथ छह माह के लिए भोले बाबा के कपाट खुल जाएंगे। 24 अपै्रल को भैरवनाथ की पूजा की जाएगी। 25 अप्रैल को भोले बाबा की उत्सव डोली ओंकारेश्र्वर मंदिर से प्रस्थान कर गुप्तकाशी में विश्राम करेगी। 26 अप्रैल को गौरीकंुड तथा 27 अप्रैल को केदारनाथ पहुंच जाएगी। इसके पश्चात 28 अप्रैल को सुबह पूजा अर्चना के बाद भोले शंकर की डोली गर्भगृह में विराजमान होगी। इसके बाद श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment