देहरादून - दुनियाभर के लोगों में लोकप्रिय सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक को उत्तराखण्ड से चुनौती मिलने वाली है
।-‘जोटेलिटी डॉट काम’ में सोशल नेटवर्किग साइट तैयार करने में राज्य के कई ज्योतिषियों का योगदान
दिसम्बर में यूएसए में लांच हो चुकी वेबसाइटइस साइट में उन सभी फीचर को शामिल किया गया है जिससे सामान्य तौर पर आने वाली परेशानियों को कम किया जा सके। अब तक लोकप्रियता के पायदान पर सबसे आगे खड़ी फेसबुक को अब नयी ‘जोटेलिटी डाट काम’ बेवसाइट से चुनौती मिलनी तय है। दिसम्बर अंतिम सप्ताह इस वेबसाइट को यूएसए में लॉच किया गया था। भारत में इसकी शुरूआत राजधानी से की गई। इस वेबसाइट के बारे में ‘जोटेलिटी डाट काम’ यूएसए के चेयरमैन नरेश बेलवाल ने बताया कि यह अन्य वेबसाइट से अलग है। इसकी खास बात ‘ज्योतिष’ है। अब तक जितनी भी साइट डेवलप की गई है या तो सोशल हैं या फिर प्रोफेशनल। पहली बार इन दोनों को मिलाकर एक साइट क्रियेट की गई है। इस साइट की खूबियों के बारे में श्री बेलवाल ने बताया कि इससे कोई भी व्यक्ति अपना भविष्य जान सकता है। इतना ही नहीं अपने ‘मित्र’ अथवा ‘संबंधी’ का दिन और उनके साथ अपने संबंध के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकता है। इतना ही नहीं इससे एक कम्युनिटी डेवलप होगी जो एक-दूसरे को आपस में जुड़ने में मदद करेगी श्री बेलवाल ने साइट के प्रोफेशनल वर्क के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में भी साइट मदद करेगी। इस साइट में डाला गया विवरण कंपनी अपने स्तर से अन्य कंपनियों को रेफर करेगी, साथ ही व्यक्ति जिन लोगों के संपर्क में रहेगा सभी उस विवरण को संबंधित कंपनियों को रिकमंड कर सकेंगे। साइट को तैयार करने में राज्य के कई वरिष्ठ और अनुभवी ज्योतिषविदें का सहयोग लिया गया है। बेवसाइट के उद्देश्यों के बारे में श्री बेलवाल ने बताया कि इसे लोगों को आपस में जुड़ने का मौका मिलेगा। ज्योतिष के पोर्टल से व्यक्ति अपने बारे में जान सकेगा। इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से कुंडली मिलान के साथ-साथ अपने और अपनों के भविष्य के बारे में भी जान सकेंगे। कंपनी का दावा है कि भविष्यवाणी के साथ साथ ‘तर्क’ भी दिये जाएंगे। इस साइट को बेहद सुरक्षित माना जा रहा है। श्री बेलवाल का कहना है कि व्यक्ति अपनी जानकारी और सूचना को चयनित व्यक्तियों के लिए ही जारी कर सकता है। अभी तक फेसबुक लोकप्रियता के पहले पायदान पर मानी जा रही है। फेसबुक पर मैसेज सुरक्षित नहीं रहते। किसी भी मैसेज को कोई भी पढ़ सकता है। इस लिहाज से ‘जोटेलिटी डाट काम’ को बेहद सुरक्षित और गोपनीय माना जा रहा है।
आभार-(एसएनबी)।
।-‘जोटेलिटी डॉट काम’ में सोशल नेटवर्किग साइट तैयार करने में राज्य के कई ज्योतिषियों का योगदान
दिसम्बर में यूएसए में लांच हो चुकी वेबसाइटइस साइट में उन सभी फीचर को शामिल किया गया है जिससे सामान्य तौर पर आने वाली परेशानियों को कम किया जा सके। अब तक लोकप्रियता के पायदान पर सबसे आगे खड़ी फेसबुक को अब नयी ‘जोटेलिटी डाट काम’ बेवसाइट से चुनौती मिलनी तय है। दिसम्बर अंतिम सप्ताह इस वेबसाइट को यूएसए में लॉच किया गया था। भारत में इसकी शुरूआत राजधानी से की गई। इस वेबसाइट के बारे में ‘जोटेलिटी डाट काम’ यूएसए के चेयरमैन नरेश बेलवाल ने बताया कि यह अन्य वेबसाइट से अलग है। इसकी खास बात ‘ज्योतिष’ है। अब तक जितनी भी साइट डेवलप की गई है या तो सोशल हैं या फिर प्रोफेशनल। पहली बार इन दोनों को मिलाकर एक साइट क्रियेट की गई है। इस साइट की खूबियों के बारे में श्री बेलवाल ने बताया कि इससे कोई भी व्यक्ति अपना भविष्य जान सकता है। इतना ही नहीं अपने ‘मित्र’ अथवा ‘संबंधी’ का दिन और उनके साथ अपने संबंध के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकता है। इतना ही नहीं इससे एक कम्युनिटी डेवलप होगी जो एक-दूसरे को आपस में जुड़ने में मदद करेगी श्री बेलवाल ने साइट के प्रोफेशनल वर्क के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में भी साइट मदद करेगी। इस साइट में डाला गया विवरण कंपनी अपने स्तर से अन्य कंपनियों को रेफर करेगी, साथ ही व्यक्ति जिन लोगों के संपर्क में रहेगा सभी उस विवरण को संबंधित कंपनियों को रिकमंड कर सकेंगे। साइट को तैयार करने में राज्य के कई वरिष्ठ और अनुभवी ज्योतिषविदें का सहयोग लिया गया है। बेवसाइट के उद्देश्यों के बारे में श्री बेलवाल ने बताया कि इसे लोगों को आपस में जुड़ने का मौका मिलेगा। ज्योतिष के पोर्टल से व्यक्ति अपने बारे में जान सकेगा। इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से कुंडली मिलान के साथ-साथ अपने और अपनों के भविष्य के बारे में भी जान सकेंगे। कंपनी का दावा है कि भविष्यवाणी के साथ साथ ‘तर्क’ भी दिये जाएंगे। इस साइट को बेहद सुरक्षित माना जा रहा है। श्री बेलवाल का कहना है कि व्यक्ति अपनी जानकारी और सूचना को चयनित व्यक्तियों के लिए ही जारी कर सकता है। अभी तक फेसबुक लोकप्रियता के पहले पायदान पर मानी जा रही है। फेसबुक पर मैसेज सुरक्षित नहीं रहते। किसी भी मैसेज को कोई भी पढ़ सकता है। इस लिहाज से ‘जोटेलिटी डाट काम’ को बेहद सुरक्षित और गोपनीय माना जा रहा है।
आभार-(एसएनबी)।
waattttt lagne wali hai facebook ki bt according to me i think it will be mostly used for marriage purpose and gud for those who r mostly believe in astrology..................
ReplyDelete