Thursday, 12 January 2012

63.6 लाख के हाथ में उत्तराखंड का भविष्य






देहरादून, -राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को विधानसभा चुनाव 2012 के लिए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी। सूची के अनुसार राज्य में सामान्य एवं सर्विस मतदाताओं की कुल संख्या 63,63,914 है। इनमें 33,47,071 पुरुष मतदाता और महिला मतदाता 30,16,843 शामिल हैं। इनमें सर्विस मतदाताओं की संख्या 1,00,320 है।
  निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक राज्य में सामान्य मतदाताओं की संख्या 62,63,594 है। इनमें पुरुषों की संख्या 32,77,829 व महिलाओं की संख्या 29,85,765 है। सर्विस मतदाताओं में 69,242 पुरुष व 31,078 महिलाएं हैं। जिलों में सबसे अधिक मतदाता हरिद्वार जिले में 10,86,470 हैं। हरिद्वार में पुरुष मतदाताओं की संख्या 5,93,286 और महिला मतदाताओं की संख्या 4,93,184 है। दूसरे स्थान पर देहरादून है। देहरादून में मतदाताओं की संख्या 10,56,643 है। उत्तरकाशी में 1,91,706, चमोली में 2,59,378, रुद्रप्रयाग में 1,61,475, टिहरी में 4,37,162, पौड़ी में 5,05,742, पिथौरागढ़ में 3,22,315, बागेश्र्वर में 1,84,481, अल्मोड़ा में 4,82,850, चंपावत जिले में 1,68,376, नैनीताल में 5,89,436 और ऊधमसिंह नगर में 917880 मतदाता हैं।

No comments:

Post a Comment