pahar1news- सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पर विधानसभा चुनाव का असर पड़ गया है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने तीन राज्यों में होने वाली सीटीईटी की परीक्षा की डेट आगे बढ़ा दी है। इन राज्यों की परीक्षा पांच मई 2012 को होगी। सीटीईटी की परीक्षा के लिए जिन प्रदेशों की डेट बदली है। उसमें मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड हैं। इन तीन राज्यों की सीटीईटी परीक्षा 29 जनवरी को प्रस्तावित थी। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 29 जनवरी को होने वाली परीक्षा की तारीख बदल कर पांच मई (शनिवार) कर दी गई है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत आदि जिलों के हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने सीटीईटी की परीक्षा के लिए फार्म उत्तराखंड से भरा है। उत्तराखंड में सीटीईटी की परीक्षा के लिए देहरादून, हल्द्वानी, पंतनगर, रुड़की आदि को सेंटर बनाया गया था। मेरठ और आसपास के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने उत्तराखंड से सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वे बदली हुई तिथि पर परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
हालांकि तीन राज्यों के अलावा अन्य प्रदेशों में सीटीईटी की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होगी।
No comments:
Post a Comment