Tuesday, 17 January 2012

समूह ग की 22 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा टली

रुडक़ी - समूह ग के करीब 85 हजार अयर्थियों को अभी परीक्षा के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। समूह ग के ग्रुप 19 की परीक्षा 22 जनवरी को प्रस्तावित थी।लेकिन इसमें विधानसभा चुनाव रोड़ा बन गए हैं। परीक्षा फिलहाल टाल दी
गई है। परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। समूह ग की परीक्षाएं उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुडक़ी की ओर से कराई जा रही हैं।

1 comment:

  1. dear sir
    Juyalji thank's for this news

    Arjun Singh
    Form Delhi

    ReplyDelete