Wednesday, 25 January 2012

तो चुनाव से पहले ही जीत गये जनरल ?

उत्तराखण्ड में चुनावी सर्वेक्षण स्टार न्यूज व नीलसन द्वारा उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2012 का सर्वे परिणाम में 70 सदस्यीय विधानसभा में 39 प्रतिशत कांग्रेस व 40 प्रतिशत भाजपा को दिखा कर, भाजपा को 39 व कांग्रेस को 29 सीटें देने के बाद केवल अन्य को 2 सीटों पर दिखाया है। वर्तमान विधानसभा में सत्तासीन भाजपा के विधायकों की संख्या 35, कांग्रेस के 21 व अन्य 14 है। डा हरक सिंह रावत को 20 प्रतिशत लोगों की नजर में मुख्यमंत्री का सबसे पसंदीदा प्रत्याशी बताया गया। जबकि खंडूडी को 50 प्रतिशत प्रतिभागियों की पहली पसंद बताया।

No comments:

Post a Comment