देहरादून : उत्तराखंड में सोमवार को प्रदेश विधानसभा के 70 सीटों के लिए चुनाव अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच करीब 70 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
Monday, 30 January 2012
Sunday, 29 January 2012
ये उम्मीदों का पर्व है आप ही बनाएं अपनी तकदीर
उम्मीदों का उत्सव एक माह से मन रहा है। इस महापर्व का शिखर दिवस सामने है और आपका वक्त अब शुरू हो गया है। कल जब अखबार आपके पास होगा तो 28 तारीख निकल रही होगी। एक दिन बीच में होगा। अगले दिन आप अपने भाग्य का फैसला कर लेंगे। 31 तारीख से सन्नाटा छा जाएगा जो छह मार्च को टूटेगा। वैसे आपकी पूछ-गछ 31 से ही खत्म हो जाएगी।
Saturday, 28 January 2012
उत्तराखंड में होने वाली 29 जनवरी को सीटीईटी की परीक्षा की डेट बदली
pahar1news- सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पर विधानसभा चुनाव का असर पड़ गया है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने तीन राज्यों में होने वाली सीटीईटी की परीक्षा की डेट आगे बढ़ा दी है। इन राज्यों की परीक्षा पांच मई 2012 को होगी। सीटीईटी की परीक्षा के लिए जिन प्रदेशों की डेट बदली है। उसमें मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड हैं। इन तीन राज्यों की सीटीईटी परीक्षा 29 जनवरी को प्रस्तावित थी। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 29 जनवरी को होने वाली परीक्षा की तारीख बदल कर पांच मई (शनिवार) कर दी गई है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत आदि जिलों के हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने सीटीईटी की परीक्षा के लिए फार्म उत्तराखंड से भरा है। उत्तराखंड में सीटीईटी की परीक्षा के लिए देहरादून, हल्द्वानी, पंतनगर, रुड़की आदि को सेंटर बनाया गया था। मेरठ और आसपास के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने उत्तराखंड से सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वे बदली हुई तिथि पर परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
हालांकि तीन राज्यों के अलावा अन्य प्रदेशों में सीटीईटी की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होगी।
हालांकि तीन राज्यों के अलावा अन्य प्रदेशों में सीटीईटी की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होगी।
Thursday, 26 January 2012
गणतंत्र दिवस पर इस बार नही दिखेगी उत्तराखंड की झांकी
pahar1news-इस गणतंत्र दिवस समारोह पर राजपथ से निकलने वाली वाली झाकियों से उत्तराखंड की “चिपको आन्दोलन” की झांकी बाहर हो गयी है,वजह जो भी रही हो पर जिस चिपको पर देश विदेश के लोग इतना ध्यान दे रहे हों उस का जन्मदाता राज्य ही उसे ढंग से देश के सामने ही नहीं रख पा रहा है | चिपको आन्दोलन(1974) में सुन्दर लाल बहुगुणा, और चंडी प्रसाद भट्ट का नाम मुख्य रहा पर कौन इस का प्रणेता है इस बात पर आज भी आम राय नहीं है,यहाँ तक की चंडी प्रसाद भट्ट और बहुगुणा जी भी इस पर एक मत नहीं हैं,श्रेय लेने की होड़ दोनों में ही है | उत्तराखंड का रेहड़ी गांव जहाँ से “चिपको आन्दोलन” की शुरुवात हुई वहाँ के लोगों का कहना है,गांव की एक अनपढ़ महिला “गौरा देवी” जिसे न हिंदी बोलनी आती थी ढंग से और न ही मीडिया को कैसे इक्कठा किया जाये वो आता था,उसे बस काम करना आता था और अपने जल,जंगल,जमीन के लिए सोचना आता था वो ही चिपको की मुख्य कार्यकर्ती और या यूँ कहें की प्रणेता थी |
Wednesday, 25 January 2012
सात समंदर पार भी मतदान की ललक
देहरादून। -परदेस जा बसने के बाद भी उत्तराखंडियों का अपनी माटी से लगाव कम नहीं हुआ है। शायद यही वजह है कि ‘अपने मुल्क’ में मतदान है तो दिल उनके भी बेचैन हैं। उनकी यह बेचैनी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर झलक भी रही है। कोई अपनेपन की डोर में बंधा सात समंदर पार से ही कन्वेसिंग कर रहा है तो कोई यहां की पल-पल की गतिविधियों पर नजर गड़ाए अपने कमेंट्स से बौद्धिक अलख जगा रहा है। दूर देश जा बसे कुछ मतदाता ज्यादा जागरूक हैं, उन्होंने मतदान के लिए निर्वाचन कार्यालय में संपर्क किया है। वे यहां आकर वोट भी डालेंगे।
तो चुनाव से पहले ही जीत गये जनरल ?
उत्तराखण्ड में चुनावी सर्वेक्षण स्टार न्यूज व नीलसन द्वारा उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2012 का सर्वे परिणाम में 70 सदस्यीय विधानसभा में 39 प्रतिशत कांग्रेस व 40 प्रतिशत भाजपा को दिखा कर, भाजपा को 39 व कांग्रेस को 29 सीटें देने के बाद केवल अन्य को 2 सीटों पर दिखाया है। वर्तमान विधानसभा में सत्तासीन भाजपा के विधायकों की संख्या 35, कांग्रेस के 21 व अन्य 14 है। डा हरक सिंह रावत को 20 प्रतिशत लोगों की नजर में मुख्यमंत्री का सबसे पसंदीदा प्रत्याशी बताया गया। जबकि खंडूडी को 50 प्रतिशत प्रतिभागियों की पहली पसंद बताया।
Saturday, 21 January 2012
हमारे वीरों ने फिर मारा मैदान
उत्तराखंड के 9 वीरों को सेना पदक, 11 गढ़वाल और 7 कुमाऊं को प्रशस्ति पत्र
सेना दिवस (15 जनवरी) पर जारी गैलेंट्री अवार्ड सूची में उत्तराखंड के 9 उन शूरवीरों के नाम शामिल
सेना दिवस (15 जनवरी) पर जारी गैलेंट्री अवार्ड सूची में उत्तराखंड के 9 उन शूरवीरों के नाम शामिल
Thursday, 19 January 2012
कांस्टेबल भर्ती लिखित परिक्षा का रिजल्ट घोषित
देहरादून-कांस्टेबल भर्ती लिखित परिक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ३० जनवरी को विस चुनाव के बाद इन्हे नियुक्ति पत्र मिलने शुऱु हो जाएँगे। 1450 पदो के लिए 20 दिसंबर को लिखित परिक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा का रिजल्ट उत्तराखंड पुलिस की साइट पर अपलोड कर दिया गया है।
Tuesday, 17 January 2012
समूह ग की 22 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा टली
रुडक़ी - समूह ग के करीब 85 हजार अयर्थियों को अभी परीक्षा के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। समूह ग के ग्रुप 19 की परीक्षा 22 जनवरी को प्रस्तावित थी।लेकिन इसमें विधानसभा चुनाव रोड़ा बन गए हैं। परीक्षा फिलहाल टाल दी
गई है। परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। समूह ग की परीक्षाएं उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुडक़ी की ओर से कराई जा रही हैं।
गई है। परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। समूह ग की परीक्षाएं उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुडक़ी की ओर से कराई जा रही हैं।
Sunday, 15 January 2012
उत्तराखंड देगा फेसबुक को चुनौती
देहरादून - दुनियाभर के लोगों में लोकप्रिय सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक को उत्तराखण्ड से चुनौती मिलने वाली है
सियासत ने तोड़ी फनकारों की जोड़ी
पौड़ी। कभी एक ही मंच पर अपनी कला का जलवा बिखरने वाले लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी और मशहूर हास्य कलाकार घनानंद के बीच तल्ख्यिां उभर आई हैं।
Saturday, 14 January 2012
Friday, 13 January 2012
Thursday, 12 January 2012
लंबित ग्राम बाम्निगाड़ सड़क योजना के लिये आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार
मनान, जिला अल्मोड़ा -प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत फेस ९ में स्वीकृत तीन वर्ष से लंबित सड़क मार्ग मनान से ग्राम बाम्निगाड़
63.6 लाख के हाथ में उत्तराखंड का भविष्य
विधानसभा चुनाव 2012 के लिए काग्रेस प्रत्याशी अंतिम सूची
घोषित सूची
देहरादून
1-धर्मपुर-दिनेश अग्रवाल
2-डोईवाला---------
3-देहरादून कैंट------
4-राजपुर रोड (एससी)-राजकुमार
5-विकासनगर-नवप्रभात
6-सहसपुर---------
7-चकराता (एसटी)-प्रीतम सिंह
8-मसूरी-जोत सिंह गुनसोला
9-रायपुर-उमेश शर्मा काऊ
10-ऋषिकेश-राजपाल सिंह खरोला
पौड़ी
1-पौड़ी (एससी)-सुंदरलाल मंद्रवाल
2-श्रीनगर-गणेश गोदियाल
देहरादून
1-धर्मपुर-दिनेश अग्रवाल
2-डोईवाला---------
3-देहरादून कैंट------
4-राजपुर रोड (एससी)-राजकुमार
5-विकासनगर-नवप्रभात
6-सहसपुर---------
7-चकराता (एसटी)-प्रीतम सिंह
8-मसूरी-जोत सिंह गुनसोला
9-रायपुर-उमेश शर्मा काऊ
10-ऋषिकेश-राजपाल सिंह खरोला
पौड़ी
1-पौड़ी (एससी)-सुंदरलाल मंद्रवाल
2-श्रीनगर-गणेश गोदियाल
विधानसभा चुनाव 2012 के लिए भाजपा प्रत्याशी अंतिम सूची
पुरोला -मालचंद(एससी) थराली -मगन लाल शाह(एससी) कर्णप्रयाग -हरीश पुजारी रुद्रप्रयाग -मातबर सिंह कंडारी घनसाली -भीमलाल आर्य(एससी) टिहरी -धन सिंह नेगी धनोल्टी -महावीर रांगड़ सहसपुर -सहदेव पुंडीर राजपुर रोड -रविंद्र कटारिया(एससी) देहरादून कैंट -हरबंस कपूर डोईवाला -डा.रमेश पोखरियाल रायपुर -त्रिवेंद्र सिंह रावत मसूरी -गणेश जोशी |
Sunday, 8 January 2012
रोजगार को तरसा पहाड़
नैनीताल - राज्य बने 11 वर्ष हो चुके हंै। इस बीच भाजपा ने दो बार व कांग्रेस ने एक बार सत्ता संभाली और क ई वादे किये।
Tuesday, 3 January 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)