उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने 27 नवंबर को होने वाली समूह ग की परीक्षा तिथियों में फेरबदल किया है। जिसके अनुसार - 11 दिसंबर- को ग्रुप 10 व 23 की परीक्षा होगी, 27 नवंबर- को ग्रुप 21 के कोड 30 की परीक्षा होगी,
(20 नवंबर)- गुप दो, चार, सात व तेरह की परीक्षा( यथावत)
पूर्व में समूह ग के ग्रुप 10 व 23 की परीक्षा तिथि 27 नवंबर तय की गई थी। ग्रुप दस में छह कोड और ग्रुप 23 में एक कोड के लिए परीक्षा थी, लेकिन 27 नवंबर को ही बैंक भर्ती परीक्षा होने के कारण समूह ग परीक्षा के लिए पर्याप्त परीक्षा केंद्र न मिल पाने के कारण उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा। परिषद के संयुक्त सचिव हरि सिंह ने बताया कि अब 27 नवंबर को ग्रुप 10 व 23 के बजाय ग्रुप 21 के कोड 30 की परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। जिसमें सिंचाई विभाग में प्रारूपकार के 47 पदों के लिए कुल 4369 लोगों ने आवेदन किया है। इसके अलावा 20 नवंबर को समूह ग की चौथे चरण की परीक्षा में ग्रुप दो, चार, सात व 13 के 93 पदों के लिए परीक्षा कराई जाएगी। 20 व 27 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। परीक्षा के लिए देहरादून, श्रीनगर, अल्मोडा एवं काशीपुर में सुबह एवं शाम की पाली में एक-एक केंद्र बनाए गए है।
|
No comments:
Post a Comment