रुड़की: समूह ‘ग’ की ग्रुप 21 की परीक्षा 27 नवंबर को चार शहरों में 12 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 42 सौ अभ्यर्थी शामिल होंगे। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव हरि सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को ग्रुप 21 के कोड 30 में सिंचाई विभाग के प्रारूपकार के 47 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में चार शहरों में 12 केंद्र बनाए गए। इनमें देहरादून में छह, काशीपुर में दो, श्रीनगर में दो और अल्मोड़ा में दो केंद्र बनाए हैं। परीक्षा सुबह की पाली में होगी।
No comments:
Post a Comment