रिक्तियां महाविद्यालय स्तरीय हैं। महाविद्यालयवार रिक्तियों का विवरण एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनायें उच्च शिक्षा निदेशालय, उत्तराखण्ड की वैबसाइट www.directorateheuk.org पर उपलब्ध हैं। सभी रिक्तियों हेतु न्यूनतम अर्हता एवं चयन एन.सी.टी.ई. के मानदण्ड एवं दिशा निर्देश विनियम, 2009 में वर्णित मानकों के आलोक में निर्गत उत्तराखण्ड शासनादेश संख्या 371/ग्ग्प्ट(7)/51(3)/2010, दिनांक 07 अप्रैल, 2010 में वर्णित व्यवस्थाओं के अधीन होंगे।
No comments:
Post a Comment