Saturday, 8 October 2011

समूह-ग आवेदन पत्रों पर आज होगा फैसला

रुड़की। समूह ‘ग’ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, जिन्हें अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं। बृहस्पतिवार से आवेदन पत्रों की दोबारा जांच का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार शाम तक निर्णय आ जाएगा। समूह ‘ग’ की भर्ती परीक्षा में बिना स्पष्ट कारण बताए कई अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए थे। ‘ बृहस्पतिवार को उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के नए भवन में आवेदन पत्रों की जांच का काम चला। संयुक्त सचिव हरी सिंह ने बताया कि कई के आवेदन पत्रों के साथ अर्हता परीक्षा का प्रमाणपत्र नहीं था। ऐसे अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
रुड़की। समूह ‘ग’ के गु्रप कोड जी-1 में संगणक पद के लिए आवेदन करने वाले बीटेक अर्हताधारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। परिषद के संयुक्त सचिव हरी सिंह ने बताया कि इन अभ्यर्थियों ने प्रथम वर्ष में एप्लाइड सांख्यिकी विषय पढ़ा होगा। जबकि पद के लिए गणितीय सांख्यिकी योग्यता है।

1 comment:

  1. YOGESH SINGH BISHT8 October 2011 at 20:49

    meni bhi group-C ka fom bhara hai kya muje mere group kod g10 ki exam date pata chal Sakti hai

    ReplyDelete