ऋषिकेश। रोडवेज प्रशासन की गुड़गांव वाया ऋषिकेश और श्रीनगर के बीच नई बस सेवा शुरू करने की योजना है। इसके लिए राज्य परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन से नई बस की डिमांड का प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद है कि इस पर जल्द ही मुहर लग सकती है। गुड़गांव स्थित गढ़वाल सभा ने यह मांग की थी।अभी तक गुड़गांव-ऋषिकेश और श्रीनगर के बीच सीधी बस सेवा न होने से पहाड़ और मैदान की सवारियों को कई बार बसें बदलनी पड़ती हैं। इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को हरिद्वार और देहरादून पर निर्भर रहना पड़ता है। सब कुछ ठीक रहा तो राज्य परिवहन निगम की बस गुड़गांव से वाया ऋषिकेश होते हुए श्रीनगर के लिए सीधे चलेगी। स्थानीय रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए नए रूट पर बस संचालित करने की योजना बनाई है।
गुड़गांव स्थित गढ़वाल महासभा ने की थी मांग
गुड़गांव में गठित गढ़वाल महासभा की ओर से लंबे समय से गुड़गांव और श्रीनगर के बीच बस सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी। इस बाबत उनके कई प्रस्ताव भी आ चुके हैं, जिसमें जिक्र किया है कि गुड़गांव में गढ़वाल के लगभग 15 से 20 हजार लोग निवास करते हैं। महासभा की इसी मांग को संज्ञान में लेकर नई बस सेवा का प्रस्ताव निगम के महाप्रबंधक संचालन को भेजा गया है।
-प्रतीक जैन, एजीएम रोडवेज
No comments:
Post a Comment