समूह ग के ग्रुप 10 एवं ग्रुप 23 के लिए 27 नवंबर को परीक्षा होगी। चौथे चरण में
GROUP- 10 में कोड 11, 17, 22, 25, 33 एवं 50 और
GROUP 23 में कोड 34 की परीक्षा नियत की गई है।
ग्रुप दस में कोड 11 में रेशम विभाग में प्रदर्शक के 35 पद, कोड 17 में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मलेरिया निरीक्षक के 11 पद एवं कोड 22 में प्रयोगशाला सहायक ग्रामीण के 55 पदों के लिए, कोड 25 में ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम्य विकास अधिकारी के 286 पद, कोड 33 के गन्ना चीनी विभाग के गन्ना पर्यवेक्षक के 105 पद और कोड 50 के राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक के डेयरी विकास विभाग के 24 पद शामिल हैं। समूह ग के ग्रुप 23 के कोड 34 में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में मुख्य सेविका के 176 पद शामिल हैं।
GROUP- 10 में कोड 11, 17, 22, 25, 33 एवं 50 और
GROUP 23 में कोड 34 की परीक्षा नियत की गई है।
ग्रुप दस में कोड 11 में रेशम विभाग में प्रदर्शक के 35 पद, कोड 17 में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मलेरिया निरीक्षक के 11 पद एवं कोड 22 में प्रयोगशाला सहायक ग्रामीण के 55 पदों के लिए, कोड 25 में ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम्य विकास अधिकारी के 286 पद, कोड 33 के गन्ना चीनी विभाग के गन्ना पर्यवेक्षक के 105 पद और कोड 50 के राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक के डेयरी विकास विभाग के 24 पद शामिल हैं। समूह ग के ग्रुप 23 के कोड 34 में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में मुख्य सेविका के 176 पद शामिल हैं।
Dear sir
ReplyDeletemy name is harsh vardhan singh negi i had submite my samuah g . my code no 25 in group 10
please suggest me how to collect my admited card & where will my centre