हल्द्वानी: मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि राज्य सरकार मुस्लिमों के हितों के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।
कांग्रेस ने उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, उनकी मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास तक नहीं हुआ। भाजपा जल्द ही प्रदेश में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति करने के साथ ही मदरसा बोर्ड व अल्पसंख्यक निदेशालय बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
शनिवार को ताज चौराहे पर आयोजित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के मुस्लिम सम्मेलन को संबोधित करते हुए डा. निशंक ने हल्द्वानी कब्रिस्तान की चाहरदीवारी के लिए 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने हज कोटा 1200 करने, अल्पसंख्यक निदेशालय बनाने और मदरसा बोर्ड का गठन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों को भाजपा का डर दिखाकर केवल वोट बैंक की राजनीति करते आयी है। अब मुस्लिमों को यह समझना होगा। कांग्रेस के छल-कपट से दूर रहना होगा। स्वयं निर्णय करते हुए वोट का इस्तेमाल करना होगा। प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि राज्य सरकार मुस्लिमों के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। निश्चित तौर पर 2012 में राज्य में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। स्वास्थ्य मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि अभी तक कांगे्रस ने मुस्लिमों को केवल वोटर तक ही सीमित रखा। भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी। वन मंत्री गोविन्द सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा निरंतर विकास कार्य कर रही है। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक मजहर नईम नवाब ने कहा कि कांग्रेस केवल झूठा प्रचार करने में विश्वास रखती है,
No comments:
Post a Comment