Wednesday, 22 September 2010
देवभूमि में बाढ़ से बिगड़े हालात का ताजा हाल-२२ सिंतबर
देहरादून
दूसरे दिन भी कटा रहा दून का रेल संपर्क
थम नहीं रहा दैवीय आपदा से नुकसान का सिलसिला
प्रदेश में गहराया बिजली संकट
दून स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के इंतजाम
हरिद्वार
गुस्से में है शिवालिक का यंग पर्वत
नहीं खुला हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक
सीबीसीआईडी टीम फिर पहुंची हरिद्वार
नॉन पोस्टल स्टांप का मुख्य डिपो बनेगा हरिद्वार
पौड़ी
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करने का आह्वान
पेड़ गिरने से एनएच रहा बाधित
चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी में संचार सेवा ठप
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज भी खतरे की जद में
रूद्रप्रयाग
बीआरओ के वाहनों को रोका, कैंप हटाने की मांग
डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित टैक्सी पार्किंग पर खतरा!
अतिक्रमण के तहत जिले के १४ धार्मिक स्थल चिह्नित
हेलीकॉप्टर से लाया जा सकता है जवान का शव
टिहरी
कोटेश्वर डैम के पावर हाउस में घुसा पानी
राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में शामिल हुई कुल दो टीम
राज्यपाल ने लिया टिहरी बांध से हुए नुकसान का जायजा
झील का जलस्तर अब ८३१ मीटर पर स्थिर ः शाह
उत्तर काशी
यमुना के कटाव से सैकड़ों नाली कृषि भूमि बही
मेजर मनीष के निधन पर उत्तरकाशी में शोक
टिहरी झील से मनेरी भाली स्टेज टू में उत्पादन ठप
टिहरी झील से मनेरी भाली स्टेज टू में उत्पादन ठप
अल्मोड़ा
नगर में चौथे दिन भी पेयजल आपूर्ति ठप
देवली॒गांव में दो और शव निकाले गए॒
सड़क खुलने तक हैलीकाप्टरों॒से आएगा राशन
अब भी फंसे पड़े हैं प्रभावित परिवार
बागेश्वर
सरयू के कटाव से खतरा बढ़ा
बारिश के बाद गहराया पानी का संकट
बारिश ने तबाह की फसल
तेल के लिए॒मची रही रेलमपेल
चंपावत
बैराज में पांचवें दिन भी रहा रेड अलर्ट
१.८॒किलोग्राम चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार
परीक्षण कराए बगैर बकरे काटे तो खैर नहीं
नाकाफी है प्रभावितों की मिलने वाली राहत राशि
नैनीताल
अयोध्या फैसले के मद्देनजर चौकसी
कट्टरपंथियों और मिश्रित बस्तियों की सूची तैयार
गुंजी॒से आगे नहीं बढ़ पाए कैलास यात्री
खैरना-रानीखेत॒रोड खुलने से मिली यात्रियों को राहत
पिथौरागढ़
आंवलाघाट॒से बन सकती है नई पेयजल योजना
समस्या समाधान को गांवों का दौरा करें अफसर
कांगे्रसियों ने फूंके मंत्रियों के पुतले
मुनस्यारी तहसील की संचार सेवाएं चौपट
ऊधम सिंह नगर
बारिश के बाद अब रसोई गैस की मार
अल्मोड़ा के पीड़ितों को हैलीकाप्टर से जाएगी खाद्य सामग्री
कैंटर॒ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवकों की मौत
भू-कटाव॒से सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि नदियों में समाई
रामपुर
जमीन धंसने से खनोटू स्कूल का भवन क्षतिग्रस्त
आधे किन्नौर में तीन दिन से बत्ती गुल
तीन माह से बंद पड़ी सड़क खोली जाए
पंद्रह बीस क्षेत्र में ठप रहा यातायात
चमोली
नंदाकिनी घाटी में बारिश और भूस्खलन से तबाही
निजमुला-पाणा ईराणी पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त
अब तो हद हो गइ, कब मिलेगी राहत
सड़क न खुलने से खाद्य वस्तुओं के लिए हाहाकार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment