Thursday, 25 February 2010
वायु सेना में एयरमैनों की भर्ती रुद्रपुर में होगी
-एयर फोर्स के विंग कमांडर ने डीएम के साथ स्पोट्र्स स्टेडियम का लिया जायजा
-कुमाऊं के युवाओं के लिए जून के तीसरे सप्ताह में होगी भर्ती रैली
रुद्रपुर: भारतीय वायु सेना में एयरमैन के पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। जून के तीसरे सप्ताह में आहूत भर्ती रैली के मद्देनजर विंग कमांडर ने जिलाधिकारी के साथ पीएसी, पुलिस लाइन व स्पोट्र्स स्टेडियम का दौरा भी किया। इसमें स्टेडियम को उपयुक्त मानते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये।
वायु सेना में एयरमैनों की भर्ती रैली को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में अहम बैठक हुई। विंग कमांडर वीपी सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय रैली में कुमाऊं क्षेत्र के 17 से 23 आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। इसके लिए शैक्षिक योग्यता विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण निर्धारित है। इधर विंग कमांडर ने जिलाधिकारी मोहन चंद्र उप्रेती के साथ पीएसी मैदान, पुलिस लाइन व स्पोर्ट्स स्टेडियम का भी दौरा किया। सर्वे बाद स्टेडियम को भर्ती रैली के लिए उपयुक्त पाया गया। जिलाधिकारी ने रैली के सफल आयोजन को प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट हेमंत वर्मा को समन्वयक नामित किया है। साथ ही रैली के लिए व्यवस्थाएं जुटाने तथा संबंधित अफसरों को समन्वय के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि रैली के लिए प्रशासन सभी सुविधायें मुहैया करायेगा। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक भट्टï, एसडीएम सदर पीसी दुम्का, जिला क्रीड़ा अधिकारी वीके वर्मा तथा युवा कल्याण अधिकारी जीसी परगाईं को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment