Saturday, 27 February 2010

न्यायमूर्ति निर्मल यादव बनीं उत्तराखण्ड हाईकोर्ट की जज

-मुख्य न्यायमूर्ति खेहर ने दिलायी पद व गोपनीयता की शपथ नैनीताल: पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित न्यायमूर्ति निर्मल यादव ने गुरुवार को उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में नवें जज के रूप में शपथ ग्रहण की। हाईकोर्ट में दोपहर बाद आयोजित सादे समारोह में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जेएस खेहर ने जस्टिस निर्मल यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल, न्यायमूर्ति पीसी पंत, न्यायमूर्ति धर्मवीर, न्यायमूर्ति वीके बिष्टï, न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया समेत महाविधवक्ता एसएन बाबुलकर, रजिस्ट्रार जनरल रवीन्द्र मैठाणी, रजिस्ट्रार प्रशांत जोशी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीडी कांडपाल समेत बार एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति जेएस खेहर ने अन्य न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं से उनका परिचय कराया। न्यायमूर्ति निर्मल यादव ने वर्ष 1975 में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत प्रारम्भ की। बाद में उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय में अतिथि प्रवक्ता के रूप में अध्यापन कार्य किया। 1986 में उनका चयन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर हुआ। उन्होंने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के रूप में मार्च 2000 से जनवरी 2002 तक कार्य किया। 5 नवम्बर 04 को उनकी नियुक्ति पंजाब हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में हुई।

No comments:

Post a Comment