Saturday, 19 February 2011

आमची मुंबई में उत्तराखंड एम्पोरियम

: मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को मुंबई के वासी इलाके में 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उत्तराखंड एम्पोरियम और अतिथिगृह का शिलान्यास किया। वहीं, उन्होंने हिंदी भाषियों के सम्मेलन में भी शिरकत की। करीब चार हजार वर्ग फीट क्षेत्र में प्रस्तावित पांच मंजिला एम्पोरियम व गेस्ट हाउस का निर्माण उत्तराखंड अवस्थापना विकास निगम द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक राजधानी में ऐसे केंद्र की स्थापना उत्तराखंड लंबे समय से महसूस कर रहा था। इससे राज्य में पर्यटन को मजबूती मिलेगी और औद्योगिक क्षेत्र को राज्य से जोड़ने में सहायक भी बनेगा। वहीं, उत्तराखंड के प्रवासी उद्यमी इस एम्पोरियम के माध्यम से अपनी जन्मभूमि के विकास के लिए योगदान दे सकेंगे। राज्य अवस्थापना विकास निगम के सीजीएम परियोजना कर्नल एचपी थपलियाल ने बताया कि एम्पोरियम में 100 कारों की पार्किग, भूतल पर 100 व्यक्तियों की क्षमता का रेस्टोरेंट, 200 लोगों की क्षमता का एम्पोरियम और 500 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम होगा। प्रथम तल पर 60 लोगों के रुकने के प्रबंध के अलावा जिम और मनोरंजन कक्ष भी होगा। द्वितीय तल पर जीएमवीएन और केएमवीएन के कार्यालय, तृतीय तल पर चार वीआईपी कक्ष व स्थानिक आयुक्त कार्यालय होंगे। चतुर्थ तल पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए अतिविशिष्ट ब्लॉक होंगे। उधर, सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री डॉ. निशंक ने मुंबई के सायन (पूर्व) में स्थित सोमैया कालेज मैदान में हिंदी भाषियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश की समृद्धि और खुशहाली में हिंदी भाषियों का बड़ा योगदान है। भारत की संस्कृति वसुधैव कुंटुंबकम की है और इस देश में क्षेत्र, भाषा, वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठते हुए हर व्यक्ति पहले भारतीय है। महाराष्ट्र सहित देश के अन्य हिस्सों में हिंदी भाषियों की योग्यता के प्रमाण हैं। अकेले उत्तराखंड के आठ लाख से अधिक प्रवासियों ने महाराष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने प्रवासी उत्तराखंड वासियों की महाराष्ट्र के विकास में दिये जा रहे योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने डॉ. निशंक के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास की सराहना करते हुए कहा कि अटल खाद्यान्न योजना के तहत जनता को सस्ता राशन देने की पहल तारीफ के काबिल है। यह राज्य भारत के तेजी से उभरते प्रदेशों में शुमार हो रहा है। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद, महाराष्ट्र भाजपा के सह प्रभारी डॉ. रमापति राम त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment