Wednesday 23 February 2011

समूह ग भर्ती में तेजी के निर्देश

देहरादून, मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने समूह-ग के रिक्त पदों पर भर्ती में ढुलमुल रवैया छोड़ने की सख्त हिदायत दी। साथ ही पदोन्नति की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक समूह-ग के रिक्त पदों और पदोन्नति की प्रक्रिया तेज करने में महकमों की प्रगति का मुख्य सचिव ने सोमवार को जायजा लिया। अपने सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने अभी तक प्राविधिक शिक्षा परिषद को समूह-ग के रिक्त पदों की तुलना में महकमों से कम पदों का अधियाचन भेजने पर आपत्ति जताई। महकमों को इस मामले में हीलाहवाली नहीं बरतने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि 10 हजार रिक्त पदों पर भर्ती और 10 हजार पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया समयबद्ध पूरी की जानी चाहिए। महकमों की ओर से अधियाचन भेजने में नियमावली का अड़ंगा लगने का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने प्रमुख सचिवों, सचिवों और विभागाध्यक्षों को नियमावली संबंधी दिक्कतें दूर करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। जेल विभाग, महिला सशक्तिकरण, विभिन्न निगमों की ओर से नियमावली का हवाला देते हुए रिक्त पदों का ब्योरा मुहैया नहीं कराया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग की परिधि में आने वाले रिक्त और पदोन्नति के पदों का अधियाचन शीघ्र आयोग को भेजा जाए। विभागीय स्तर पर पदोन्नति की प्रक्रिया में रुकावट आने पर संबंधित अफसर की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में कई महकमों के प्रमुख सचिवों, सचिवों व अपर सचिवों ने शिरकत की।

No comments:

Post a Comment