Saturday, 3 February 2018

ब्रिज कोर्स के लिए 10 तक कर सकेंगे सत्यापन

 देहरादून-बीएड डिग्रीधारी उन शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है, जिन्होंने ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन किया लेकिन सत्यापन नहीं कर पाए। ऐसे अभ्यर्थी अब 10 फरवरी तक सत्यापन कर सकेंगे।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला किया है। दरअसल, एनआईओएस के पास अभ्यर्थियों की शिकायत थी कि उन्होंने प्रिंसिपल से होने वाले सत्यापन नहीं करवाया है। ऐसे में वह प्रशिक्षण नहीं ले सकते। इसी शिकायत के बाद एनआईओएस ने उन्हें आगामी 10 फरवरी तक प्रिंसिपल से सत्यापन करने की तिथि दी है। एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि ब्रिज कोर्स के लिए अभ्यर्थियों का ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा दी गई है। कहा कि अभ्यर्थी शीघ्र ऑनलाइन सत्यापन के लिए प्रधानाचार्य से करवाएं। अंतिम तिथि के बाद सत्यापन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment