Monday 5 February 2018

उत्तराखंड समाचार II दीक्षांत समारोह में अब ‘स्वदेशी’ पहनावे में मिलेगी डिग्री

 
उत्तराखंड में अब दीक्षांत समारोह के लिए अंग्रेजों के जमाने की परंपरा को तोड़ते हुए भारतीय परंपरा से जुड़े ड्रेस का चयन किया गया है। दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस तय करने के लिए छह सैंपल में से फाइनल ड्रेस का चयन हो गया है। सोमवार को सचिवालय में उत्तराखंड के सभी कुलपतियों के समक्ष उच्च शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में इसे फाइनल किया गया।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में सभी कुलपतियों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में दीक्षांत समारोह की ड्रेस को सामने रखा गया। बाकायदा छात्र ड्रेस पहन कर यहां पहुंचे। इसी दौरान फाइनल ड्रेस चयन किया जाएगा। अंतिम तीन ड्रेस को मुख्यमंत्री और राज्यपाल को दिखाया जाएगा। राज्यपाल आखिर में ड्रेस कोड फाइनल करेंगे। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री ने पेट्रोलियम विवि के दीक्षांत समारोह में अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही परम्परा में बदलाव की बात कही थी। उसी लाइन पर चलते हुए उच्च शिक्षा विभाग भारतीय परम्परा और संस्कृति को आधार बनाते हुए दीक्षांत समारोह के लिए नई ड्रेस का चयन किया गया है



No comments:

Post a Comment