Thursday, 20 May 2010

भक्तों के दर्शनार्थ खुले केदारनाथ के कपाट

-सुबह 7:15 पर खुले कपाट -मुख्यमंत्री डा. निशंक के अलावा पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी ने की पूजा अर्चना -पहले दिन हजारों भक्तों ने किए दर्शन केदारनाथ,: ग्यारह ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सुबह 7:15 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने भी केदारबाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही यहां पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं दर्शनों को पहुंचे। मंगलवार सुबह सर्वप्रथम शुभलग्नानुसार मंदिर के कपाट पर मंदिर समिति के मुख्य पुजारी गंगाधर ने पूजा अर्चना कर मंदिर के कपाट खोले। तत्पश्चात गर्भ गृह की पूजा हुई। यहां पर मंदिर के मुख्य पुजारी के साथ ही रावल भीमाशंकर लिंग, वेद पाठी व मंदिर समिति के कर्मचारियों ने पूजा अर्चना की तथा अखण्ड ज्योति के दर्शन किए। इसके पश्चात कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए। अब अगले छह माह तक भक्तभोले बाबा के दर्शन केदारनाथ में कर सकेंगे। इस मौके पर भक्तों ने भोले बाबा की जय जयकार के नारे लगाए। कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पत्नी समेत मौजूद थे और कपाट खुलने पर उन्होंने पूजा अर्चना की। पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने तकरीबन साढ़े दस बजे मंदिर में पूजा-अर्चना कर केदारबाबा के दर्शन किए। उनके साथ उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी भी थी। ::::

No comments:

Post a Comment