Saturday, 18 October 2008

तमन्ना यही कि सिर पर सजे ताज

क्या आप नहीं चाहेंगे कि इस बार इंडियन ऑइडल-2008 का ताज उत्तराखंड की बेटी के सिर पर सजे। यदि हां, तो इसके लिए आपको अधिक से अधिक वोटिंग करनी पड़ेगी और यह सिलसिला शुरू होगा 17 अक्टूबर को रात्रि साढ़े नौ बजे से। ओएनजीसी (दिल्ली) में कार्यरत जौनसार बाबर के ग्राम रानी निवासी इंद्र सिंह नेगी की पुत्री प्रियंका इंडियन ऑइडल के टॉप 28 में चयनित होने वाली उत्तराखंड की एकमात्र प्रतिभागी है।

No comments:

Post a Comment