Tuesday, 21 October 2008

उत्तराखंड के 17 बागी विधायकों ने दिए इस्तीफे

उत्तराखंड के 17 बागी विधायकों ने दिए इस्तीफे 2१ अक्टूबर - उत्तराखंड में मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के खिलाफ बगावत का झंडा उठाए विधायकों ने अब सामूहिक इस्तीफे का दांव खेल कर भाजपा आलाकमान पर दबाव बढ़ा दिया सूत्रों के अनुसार पार्टी के 17 विधायकों ने अपने इस्तीफे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को भेज दिए हैं। असंतुष्ट खेमे के प्रदेश के एक मंत्री ने कुछ विधायकों के साथ सोमवार शाम दिल्ली आकर राजनाथ सिंह को यह इस्तीफे सौंपे हैं। असंतुष्ट धड़े के नेता भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा इसमें नहीं है, बताया जाता है कि वे एक-दो दिन में अपना इस्तीफा सीधे विधानसभा अध्यक्ष को सौंप सकते हैं। उत्तराखंड में बगावत का नया दौर उस समय सामने आया है, जब पार्टी नेतृत्व पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है। सूत्रों के अनुसार सोमवार शाम प्रदेश सरकार के एक मंत्री व कुछ विधायकों ने राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें चार मंत्रियों समेत 17 विधायकों के इस्तीफे सौंप दिए। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में प्रकाश पंत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, केदार सिंह फोनिया व बीना महराना शामिल हैं। इन विधायकों व मंत्रियों ने दो दिन पहले अपने इस्तीफे फैक्स कर भेजे थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व द्वारा खास तवज्जो न देने के बाद उन्होंने अपने इस्तीफों की प्रतियां ही दिल्ली -२१ oct -अक्टूबर -जागरण

No comments:

Post a Comment