पर्यटन मंत्री श्री पंत सरोवर नगरी नैनीताल में आयोजित शरदोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री पंत ने कहा कि राज्य की संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार अब तक प्रदेश में 142 मेलों का आयोजन कर चुकी है। इन मेलों में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन देने के हरसंभव उपाय किए गए। श्री पंत ने कहा कि पर्यटन इस राज्य का मुख्य उद्योग है। इसलिए पर्यटकों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार बेहद गंभीर है। इस दिशा में समय-समय पर सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण के साथ-साथ पर्यटकों के मनोरंजन के ठोस प्रयास इस तरह आगे भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर मंडलायुक्त एस राजु ने सरोवर नगरी में आयोजित होने वाले शरदोत्सव को देहरादून में आयोजित होने वाले विरासत कार्यक्रम की भांति भव्य स्वरूप प्रदान किए जाने पर जोर दिया। पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री के सम्मान में अभिनंदन पत्र पढ़ा। आयोजन समिति ने पर्यटन मंत्री को स्मृति चिह्न व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment