Wednesday 7 March 2018

यूपी:10,768( LT Grade)एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 15 मार्च से होगी शुरू....

इलाहाबाद :  : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, परीक्षा के आधार पर होगी,भर्ती ,इंटरव्यू नहीं..
प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों और राजकीय महिला इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10,768 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके लिए 15 मार्च से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षा मई में होगी। 


जीआईसी और जीजीआईसी में हाईस्कूल स्तर तक के लिए हो रही सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक भर्ती- 2018 (एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती) में 15 विषयों में शिक्षण के लिए 5,364 पद पुरुष शिक्षकों के लिए जबकि 14 विषयों में शिक्षण के लिए 5,404 पद महिला शिक्षकों के लिए हैं। यह आयोग की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। इसमें दस लाख के करीब आवेदन आने की संभावना है। .

 महत्वपूर्ण जानकारी
पद - एलटी ग्रेड शिक्षक
पद की संख्या 10768
पुरुष टीचर के पद - 5364
महिला टीचर के पद - 5404
आवेदन की तिथि - 15 मार्च 2018 से
आवेदन की अंतिम तिथि - 16 अप्रैल 2018 ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 12 अप्रैल 2018
आयु सीमा - 20 वर्ष से 40 वर्ष
आयु की गणना - 2 जुलाई 1978 से 1 जुलाई 1997 के बीच
( दिव्यांग अभ्यर्थी की उम्र सीमा 55 वर्ष है)
Total Posts : LT Grade Teacher 10,768 Posts (2018 Recruitment)
Name of Subject Vacancies (MALE) Vacancies (FEMALE)
Hindi 573 636
English 573 608
Mathematics 438 448
Science 443 456
Social Science 710 739
Computer 773 775
Urdu 66 57
Biology 281 253
Sanskrit 231 234
Art 195 221
Music 07 55
Commerce 23 03
Physical Education 131 134
Home Science 01 260
Agriculture 18
TOTAL POSTS 5364 Posts 5404 Posts

Official Website http://uppsc.up.nic.in/

1 comment:

  1. Great post..!! I am daily reader of your blog..! Keep sharing..!! Get the latest राज्य की खबरें on swarajlive.

    ReplyDelete