गैरसैंण,-उत्तराखंड में डेढ़ लाख से अधिक नौकरियां युवाओं के लिए आने वाली हैं। सिडकुल में प्रस्तावित
25 हजार करोड़ के निवेश से ये नौकरियां पैदा होंगी। राज्य सरकार की ओर से विधानसभा में प्रस्तुत की गई
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि
राज्य में कांग्रेस सरकार के समय शुरू किया गया बेरोजगारी भत्ता बंद किया जा रहा है।
। सदन के पटल पर रखी गई रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सिडकुल क्षेत्रों में इस समय कुल 1836औद्योगिक इकाइयां हैं
जिसमें से 1400 के करीब इकाइयों में उत्पादन चल रहा है। इन इकाइयों में मौजूदा समय में 25 हजार करोड़ से अधिक
का निवेश प्रस्तावित है। जिससे 1.60 लाख से अधिक नौकरियां पैदा होने का अनुमान है।
No comments:
Post a Comment