Monday, 19 March 2018

गैरसैण को उत्तराखंड की राजधानी बनाना चाहती है जनता, जानें- क्यों?

गैरसैण को उत्तराखंड की राजधानी बनाने की मांग (फाइल फोटो)  
देहरादून,-उत्तराखंड 9 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया. इस साल 9 नवंबर को इस राज्य के बने हुए 18 वर्ष हो जाएंगे. मगर अभी तक उत्तराखंड की अपनी स्थाई राजधानी नहीं बन पाई है.
सरकारें आईं.. गईं. लेकिन राजधानी के इंतज़ार में उत्तराखंड निवासियों की आंखें अभी तक तरस रही हैं. राजनीतिक द्वंद में फिर चाहे वह भाजपा हो या फिर कांग्रेस सभी आंदोलन से पैदा हुए इस राज्य को छलने का काम कर रहे हैं.
2017 में भारी जनादेश के बाद पहाड़ की भोली भाली जनता ने भाजपा को चुना. शायद इस उम्मीद में कि इस बार जरूर उनकी ये मांग पूरी होगी. मगर इस बार भी पहाड़ को न्याय मिलेगा इसमें थोड़ा संशय है, क्योंकि भाजपा के ही दो धुरी निर्णायक अपने अलग-अलग बयानों से ये संशय पैदा कर रहे हैं.

एक तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट गैरसैण को राजधानी बनाने की बात कर रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इससे इतर राय रखते हैं. वह खुद गैरसैण को राजधानी न बनाए जाने की बात करते हैं जबकि गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने को लेकर अपने बयानों से चर्चित रहे हैं. शायद यही वजह है कि आंदोलन से पैदा हुए उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से आंदोलन करवट लेने लगा है.
प्रदेश की जनता भोलीभाली जरूर है, मगर अपने सशक्त निर्णय को लेकर पूरे भारत वर्ष में पहचान रखती है. त्रिवेंद्र सरकार को यह सोचना, समझना होगा कि चिंगारी आग में तब्दील हो, उससे पहले ही अपने ही प्रदेश की जनता के बारे में सही राय बनानी होगी. अगर ऐसा न हुआ तो 17 सालों से दबे इस आंदोलन की आग कही उनकी ही सरकार को झुलसा न दे.
पलायन पर बड़ी-बड़ी बातें कहने वाले विधायक, मंत्री और खुद मुख्यमंत्री भी अपने-अपने क्षेत्रों से पलायन कर चुके हैं. बड़ी-बड़ी कोठियों के साथ अपना आशियाना देहरादून में बना चुके ये सभी माननीय फिर चाहे वो कांग्रेस के हों या फिर भाजपा के, सभी देवभूमि की जनता को छलने का काम ही कर रहे हैं.
चिकित्सा और शिक्षा खस्ताहाल
प्रदेश की जनता की मांग वक्त पर इलाज़, बच्चों को सही शिक्षा, पीने और अनाज पैदा करने के लिए पानी है. इसी मकसद को पूरा करने के लिए गैरसैण को उत्तराखंड को राजधानी बनाने की मांग हो रही है. प्रदेश के बीचोबीच अगर राजधानी होगी तो विकास का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना पूरा होगा, नहीं तो विकास की बातें इस प्रदेश में बेईमानी होगी. 
साभार-दिलीप सिंह राठौड़ [Edited by: वरुण शैलेश] (आजतक )

2 comments:

  1. बहुत अच्छा लेख लिखा आपने पढ़ के बहुत अच्छा लगा इसे भी देखे उत्तराखंड की राजधानी

    ReplyDelete