Thursday, 31 July 2014

हाईकोर्ट में क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती अंतिम तिथि 25 अगस्त, 2014

इलाहाबाद हाई कोर्ट में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर व क्लर्क के पद शामिल हैं। पदों की कुल संख्या 357 है, जिसमें असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के 287 पद व क्लर्क के 70 पद शामिल हैं। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गयी है।

Wednesday, 30 July 2014

एलटी शिक्षकों के 2600 पद खत्म

प्रशिक्षित बेरोजगारों को सरकार ने दिया जोर का झटका

देहरादून: शिक्षा महकमे में रोजगार का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों को जोरदार झटका लगा है। छात्रसंख्या निरंतर गिरने का खामियाजा नौकरी के अवसर कम होने के रूप में सामने आया है।

Monday, 28 July 2014

नौकरी: 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती अंतिम तारीख 19 अगस्त, 2014

ड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (राजस्थान में) ने 311 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों में अधिकारी वर्ग-I के 175 पद व कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के 136 पद शामिल हैं।

खुला नौकरी का पिटारा, 343 पदों पर भर्ती अंतिम तिथि 29 अगस्त, 2014

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर नियुक्ति हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं।

स्टेनोग्राफर और क्लर्क के पदों पर भर्ती

 हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद में विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञापित पदों में सब डिविजनल इंजी‌नियर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, सहायक, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और क्लर्क समेत कई अन्य पद शामिल हैं।

Friday, 25 July 2014

डीएलएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी

रामनगर (नैनीताल): दस जुलाई को संपन्न हुई डीएलएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजियां उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने जारी कर दी है। परीक्षार्थी परिषद की विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.यूके.जीओवी.इन पर उत्तर कुंजियों के माध्यम से अपना उत्तर चेक कर सकते हैं।
D.El.Ed. Entrance Exam 2014 Answer Key

NGC Recruitment 2014 – 138 Asst Technician, Junior Asst Technician & Other Posts: ONGC में इंजीनियरों की बंपर भर्ती अंतिम तिथि 22 अगस्त,

ऑयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लि. में इंजीनियरिंग के विभिन्न विभागों में सहायक इंजीनियर व अन्य महत्वपूर्ण रिक्त पदों को भरने के लिए कुल 138 रिक्तियां जारी की गई हैं। इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक व आयु संबंधी योग्यता रखने वाले भारतीय नागरिकों से आवेदन मंगाए गए हैं।

रक्षा मंत्रालय, भारतीय आर्डनेंस फैक्ट्री ने 1572 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2014


पदों का विवरण-द का नाम: चार्जमैन (सीधी भर्ती)
विभागों के नाम-मेकेनिकल: 876आईटी: 23इलेक्ट्रिकल: 133केमिकल: 296सिविल: 39धातुकर्म: 46कपड़ा तकनीक: 09चमड़ा तकनीक: 04गैर तकनीकी: 41गैर तकनीकी (ओटीएस): 59ऑटोमोबाइल: 03इलेक्ट्रानिक्स: 20

Wednesday, 23 July 2014

Uttarakhand High Court Vacancies at 56 positions. Last Date -11 August 2014 उत्तराखंड हाईकोर्ट में 56 पदों पर रिक्तियां. अंतिम तिथि-11 अगस्त 2014

 उत्तराखंड हाईकोर्ट में कोर्ट मैनेजर ,स्टेनोग्राफर , क्लर्क और प्यून के 56 पदों पर नियुक्ति
के लिए आवेदन आमंत्रित कि ए गए हैं । ये नियुक्तियां अनुबंध आधारित हैं । इच्छु क उम्मीदवार 11 अगस्त
2014 तक अपने आवेदन निर्धारि त पते पर पहुं चा सक ते हैं । अन्य जानकारि यों पर एक नजर -

Tuesday, 22 July 2014

SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2014: एसएससी संयुक्त माध्यमिक स्तरीय परीक्षा 2014: अधिसूचना जारी अंतिम तिथि-19 अगस्त 2014

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने डाटा इंट्री ऑपरेटर और लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसे संयुक्त माध्यमिक स्तरीय परीक्षा के नाम से जाना जाता है. अर्ह अभ्यर्थी 19 अगस्त 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.

SBI recruitment 2014- Apply for Special Management Executive position

State Bank of India (SBI) has invited applications for 300 Special Management Executive (Banking) position. Eligible candidates can apply online from 24-07-2014 to 11-08-2014

Saturday, 19 July 2014

रोक पर शिक्षा विभाग जाएगा कोर्ट

देहरादून: टीईटी पास बीएड प्रशिक्षितों की वर्षवार मेरिट के आधार पर मेरिट सूची बनाने पर हाई कोर्ट से लगी रोक के खिलाफ शिक्षा महकमा विशेष अपील करेगा। सरकार ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी है।

Wednesday, 16 July 2014

CTET ENTRENCE EXAM-सीटीईटी के लिए आवेदन शुरु आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त तक चलेगी।


 सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई।  देश भर में सीटीईटी की परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित होगी। आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त तक चलेगी।

बीटीसी करने वालों को टीईटी से छूट नहीं

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने शिक्षा मित्र रहते हुए बीटीसी (बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट) करने वालों को टीईटी (टीचर्स एलिजिबलिटी टेस्ट) से छूट प्रदान करने संबंधी 4 मार्च 2014 के शासनादेश को निरस्त कर दिया है। अदालत ने कहा कि बच्चों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत किसी भी अध्यापक के लिए टीईटी पास करना आवश्यक है। कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि टीईटी हर तीन माह में अनिवार्य रूप कराएं। अदालत के इस आदेश से 3700 शिक्षा मित्रों को झटका लगा है।

Thursday, 3 July 2014

डीएलएड प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को


 देहरादून : बीटीसी का स्थान ले चुके द्विवर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) के लिए बहुप्रतीक्षित प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को होगी। इस लिखित परीक्षा की समय अवधि दो घंटे से बढ़ाकर 2.30 घंटा की गई है।