गढ़वाल विवि की परीक्षाएं दो मई से
श्रीनगर
गढ़वाल,: एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में आंदोलन के कारण
स्थगित हुई वार्षिक परीक्षाओं की नई तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षाएं दो
मई से शुरू होकर 25 जून तक चलेंगी। कुलपति प्रो. एसके सिंह की अध्यक्षता
में हुई बैठक में परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। परीक्षा के
लिए 119 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 1.70 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
कुलपति प्रो. श्रीकृष्ण सिंह ने कहा कि परीक्षाओं के बाद परिणाम जल्द से
जल्द घोषित करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। मंगलवार को कुल
सचिव डॉ. उदय सिंह रावत ने पत्रकारों को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी।
इसके तहत बीए (संस्थागत और भूतपूर्व) के छात्रों की परीक्षाएं दो मई से 24
जून तक चलेंगी। जबकि बीए (प्राइवेट) परीक्षाएं 14 मई से 25 जून तक चलेंगी।
बीएससी की परीक्षाएं दो मई से 22 जून तक होंगी। बीकॉम की परीक्षाएं 18 मई
से 30 मई तक चलेंगी। कुलसचिव डा. उदय रावत ने कहा कि स्नातकोत्तर की
परीक्षाएं 26 मई से प्रारम्भ होंगी। एमए (संस्थागत, भूतपूर्व और प्राइवेट)
की परीक्षाएं 26 मई से 25 जून तक चलेंगी। जबकि एमएससी की परीक्षाएं 26 मई
से 24 जून तक होंगी। उन्होंने कहा कि विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बुधवार को
गढ़वाल विवि की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।
बैठक में
विवि के संकाय अध्यक्षों, डीएसडब्ल्यू, चीफ प्रॉक्टर, कार्य परिषद के
सदस्य तथा एकेडमिक काउंसिल के स्थानीय सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment