रुड़की: समूह ग की परीक्षा के लिए श्रीनगर कैंपस में हड़ताल के चलते दोनों केंद्रों को बदलकर उनके स्थान पर पांच केंद्र बना दिए गए है।
आठ अप्रैल को समूह ग के ग्रुप 19 की परीक्षा होनी है। इसके लिए पूरे प्रदेश में 37 जोन में 214 केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के लिए श्रीनगर यूनिवर्सिटी कैंपस में बिरला एवं चौरास में एक-एक केंद्र बनाए गए थे। इनमें बिरला कैंपस में सात सौ एवं चौरास कैंपस में 800 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने थे। परीक्षा करा रहे उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की के संयुक्त सचिव हरि सिंह ने बताया कि श्रीनगर यूनिवर्सिटी में हड़ताल के चलते हुए दोनों केंद्रों को बदल दिया गया है। इसमें बिरला कैंपस के स्थान पर केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर एवं एसपी मेमोरियल बीएड कालेज श्रीनगर को बनाया है। चौरास कैंपस के स्थान पर रेनबो पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन अकेडमी हाईस्कूल एवं राजकीय पॉलीटेक्निक कैंपस में केंद्र बनाए गए है।
आठ अप्रैल को समूह ग के ग्रुप 19 की परीक्षा होनी है। इसके लिए पूरे प्रदेश में 37 जोन में 214 केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के लिए श्रीनगर यूनिवर्सिटी कैंपस में बिरला एवं चौरास में एक-एक केंद्र बनाए गए थे। इनमें बिरला कैंपस में सात सौ एवं चौरास कैंपस में 800 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने थे। परीक्षा करा रहे उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की के संयुक्त सचिव हरि सिंह ने बताया कि श्रीनगर यूनिवर्सिटी में हड़ताल के चलते हुए दोनों केंद्रों को बदल दिया गया है। इसमें बिरला कैंपस के स्थान पर केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर एवं एसपी मेमोरियल बीएड कालेज श्रीनगर को बनाया है। चौरास कैंपस के स्थान पर रेनबो पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन अकेडमी हाईस्कूल एवं राजकीय पॉलीटेक्निक कैंपस में केंद्र बनाए गए है।
No comments:
Post a Comment