आयुष्मान भारत योजना (मोदी केयर) के तहत हर परिवार को अधिकतम 2000 रुपए का प्रीमियम चुकाना पड़ेगा.
आयुष्मान भारत योजना (मोदी केयर)
के तहत हर परिवार को अधिकतम 2000 रुपए का प्रीमियम चुकाना पड़ेगा. 2 हजार
रुपए में 10 करोड़ परिवारों यानी लगभग 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए सालाना
का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा. 2000 रुपए की कैपिंग का मतलब है कि
प्रीमियम के रूप में अगर आप इससे कम पैसे देते हैं तो आपको 5 लाख रुपए के
मेडिक्लेम की जगह उससे कम का मेडिक्लेम मिलेगा. सरकार के साथ मेडिक्लेम
के क्रियान्वयन से जुड़े एक सीनियर इंश्योरेंस अधिकारी ने मनीकंट्रोल को
ये जानकारी दी.
हालांकि सामान्य इंश्योरेंस
पॉलिसी की कॉस्ट 3500 और 5000 रुपए के बीच आएगी, जबकि इसमें वर्तमान
बीमारियां शामिल नहीं होती हैं. ऐसे में सरकार इस प्रीमियम को आम लोगों की
पहुंच में लाने के लिए सब्सिडाइज्ड कर रही है, यानी बाकी रकम सरकार अपने
पास से चुकाएगी. इस स्कीम पर जो पैसे खर्च होंगे, उनमें केंद्र और
राज्यों का हिस्सा क्रमश: 60 फीसदी और 40 फीसदी होगा.