देहरादून ’ विशेष संवाददाताराज्य में पटवारियों के खाली पदों पर जिला स्तर
पर भर्ती होगी।
इनका कैडर भी जिला स्तर का होगा। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने
सोमवार को पटवारी पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। बीजापुर अतिथि गृह
में राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए सीएम ने पटवारी की भर्ती न करने पर
नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के रिक्त पदों का ब्योरा
जुटाकर विभागीय प्रमोशन प्रक्रिया शुरू करें। रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की
जाए। प्रदेश में चकबंदी व्यवस्था को ठीक किया जाय। सीएम ने तकनीकी शिक्षा
विभाग के अधिकारियों को पॉलीटेक्निक और आईटीआई संस्थानों में शिक्षा की
गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और रोजगारपरक पाठय़क्रम शुरू करने पर विशेष
फोकस देने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व मंत्री यशपाल आर्य, सचिव तकनीकी
शिक्षा आरके सुधांशु, सचिव राजस्व डीएस गब्र्याल, अपर सचिव तकनीकी शिक्षा
अक्षत गुप्ता आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment