उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रओं के साथ ही सरकार उनकी माताओं का भी सम्मान करने जा रही है। राज्य स्तरीय मेधावी माता कमला नेहरू पुरस्कार के लिए राज्य में 6797 माताओं का चयन किया गया गया है। सभी को एक हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ. एमसी जोशी ने इसकी पुष्टि की। इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए तीन लाख छात्र-छात्रओं में छह हजार 797 ऐसे हैं, जिन्होंने 75 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए। डॉ. जोशी ने बताया कि जिलावार इन छात्रों का चयन कर उनकी माताओं की सूची भी तैयार कर ली गई। इस पुरस्कार पर 67.97 लाख रुपये का खर्च आएगा।
No comments:
Post a Comment