Tuesday, 21 July 2015

राज्य आंदोलनकारियों को नहीं मिलेगा दस प्रतिशत आरक्षण

अपर महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट को बताया वापस होगा शासनादेश
नैनीताल। राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिए जाने संबंधी शासनादेश को राज्य सरकार वापस लेने जा रही है। अपर महाधिवक्ता ने इस संबंध में हाईकोर्ट को अवगत कराया है। हाईकोर्ट ने इस संबंध में शासनादेश वापस लेने संबंधी दस्तावेज दाखिल करने के लिए 24 जुलाई की तिथि नियत की है। इस समय चिह्नित आंदोलनकारियों की संख्या करीब 12000 है।

देहरादून में होगी किशोर खिलाड़ियों की भर्ती रैली


Saturday, 11 July 2015

उत्तरकाशी में पकड़े गए हैं फर्जी जीएनएम और एएनएम कॉलेज

उत्तरकाशी के डुंडा क्षेत्र में जहां नर्सिग कॉलेज चलाए जाने का दावा किया जा रहा है, वहां मौके पर न कॉलेज है और न ही छात्र। संचालक फरार हैं और उन्होंने समूचे इलाके से कालेज के बोर्ड आदि भी गायब कर दिए हैं।

6797 छात्रों की माताओं को मिलेगा पुरस्कार

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रओं के साथ ही सरकार उनकी माताओं का भी सम्मान करने जा रही है। राज्य स्तरीय मेधावी माता कमला नेहरू पुरस्कार के लिए राज्य में 6797 माताओं का चयन किया गया गया है। सभी को एक हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ. एमसी जोशी ने इसकी पुष्टि की। इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए तीन लाख छात्र-छात्रओं में छह हजार 797 ऐसे हैं, जिन्होंने 75 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए। डॉ. जोशी ने बताया कि जिलावार इन छात्रों का चयन कर उनकी माताओं की सूची भी तैयार कर ली गई। इस पुरस्कार पर 67.97 लाख रुपये का खर्च आएगा।

Tuesday, 7 July 2015

Online application for Oriental Insurance Recruitment 2015


सर कारी कर्मचारियों की पत्नी बनें अभिकर्ता: मंडल प्रबंधक रमेश चंद्र

एलआईसी के मंडल प्रबंधक रमेश चंद्र ने यह जानकारी दी।प्रबंधक ने बताया कि एलआईसी सामाजिक कार्यों पर इस साल उत्तर मध्य क्षेत्र में 3.76 करोड़ खर्च करेगी।सर कारी कर्मचारियों की पत्नी बनें अभिकर्ता: सरकारी कर्मचारियों की पत्नियां भी एलआईसी की एजेंट बन सकती हैं। एलआईसी ने पहले इस पर रोक लगाई हुई थी, लेकिन अब एनओसी लेकर वे एजेंट बन सकती हैं।

खुशखबरी 60 फीसदी अंक पाने पर दस हजार छात्रवृत्ति

देहरादून ’ एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन छात्रवृति योजना के तहत एक लाख रुपये सालाना की आय वाले परिवारों के बच्चों को 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर 10 हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान करेगी। 14 अगस्त को बंद होगी वरिष्ठ पेंशन योजना: यदि आप वरिष्ठ पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 15 अगस्त से पहले इस योजना से जुड़ जाइए। एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रमेश चंद्र ने बताया कि 15 अगस्त 2014 को शुरू हुई यह पेंशन स्कीम 14 अगस्त को बंद हो रही है। इसके बाद इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेग।

पटवारियों के खाली पदों पर होगी भर्ती

देहरादून ’ विशेष संवाददाताराज्य में पटवारियों के खाली पदों पर जिला स्तर पर भर्ती होगी।

ऋषिकेश एम्स में दो साल में सभी सुविधाएं : नड्डा

ऋषिकेश ’ कार्यालय संवाददाताअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में दो साल में सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसके अलावा एम्स में विभिन्न पदों पर भर्ती में स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाएगी।

Sunday, 5 July 2015

सरकारी डिग्री कालेजों में 650 गेस्ट टीचर होंगे भर्ती


सरकारी डिग्री कालेज में रिक्त असिस्टेंटट प्रोफेसर के 650 पदों पर गेस्ट टीचर की भर्ती की जाएगी।
विद्यालयी शिक्षा विभाग की तर्ज पर उच्च शिक्षा विभाग में अपनी अलग से तबादला पॉलिसी बनाने जा रहा है।शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश ने इसके निर्देश दिए। कैंट रोड स्थित अपने आवास में विभागीय समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती को प्राथमिकता से करने को कहा। डा. हृदयेश ने बताया कि यह भर्ती फिलहाल अस्थायी रूप से की जाएगी। भविष्य में इन्हें स्थायी करने पर भी विचार किया जाएगा। इस भर्ती में शैक्षिक योग्यता के मानक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा तय मानक के अनुसार ही होंगे। यह भर्ती जुलाई-अगस्त से शुरू होने रहे शैक्षिक सत्र से पहले-पहले कर ली जाएगी।