Tuesday, 5 November 2013

recruitment in ordinance factory, kanpur, U P,More than 500 recruitment , Online Application , last date November 23, 2013

500 से ज्‍यादा पदों पर भर्ती, करें ऑनलाइन आवेदन

आयुध निर्माणी (फैक्ट्री) कालपी रोड, कानपुर द्वारा औद्योगिक/अनौद्योगिक समूह 'ग' में कुल 531 पद भरे जाने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
इन पदों में फिटर के 93 पद, मशीनिस्ट के 160 पद, वेल्डर के 8 पद, इलेक्ट्रोप्लेटर के 11 पद, इलेक्ट्रिशियन के 24 पद, पेंटर के 14 पद, प‌रीक्षक के 40 पद, मिलराइट के 26 पद, टर्नर के 62 पद, टूलमेकर के 4 पद, ब्लैक स्मिथ के 15 पद, मेसन के 4 पद, कारपेन्टर के 4 पद, सी. पी. वर्कर के 7 पद और अवर श्रेणी लिपिक के 59 पद शामिल हैं।
इन सभी पदों के लिए वेतनमान 5200 से 20,200 रुपये और ग्रेड पे 1800 रुपए तथा केवल अवर श्रेणी लिपिक के लिए वेतनमान 5200 से 20,200 रुपए और ग्रेड पे 1900 रुपए निर्धार‌ित है।

अवर श्रेणी लिपिक के पद के लिए अभ्‍यर्थी ने इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण हो तथा अन्य सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के तहत हाई स्कूल या समतुल्य उत्तीर्ण हो तथा राष्ट्रीय प्रशिक्षु प्रमाण पत्र या आईटीआई या समतुल्य डिप्लोमा उतीर्ण किया हो।
अवर श्रेणी लिपिक आवेदक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तथा अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित है।
आयु की गणना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि से की जाएगी। आयु में आरक्षित वर्ग के लिए न‌ियमानुसार छूट प्रदान की गई है।
आवेदकों को निर्धार‌ित आवेदन पत्र के साथ परीक्षा शुल्क के रूप में 50 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ जमा कराना होगा। आरक्षित वर्ग को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है।
आवेदक ऑनलाइन आवेदन भरकर जमा कराने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर उसकी प्रति समस्त प्रमाण पत्रों सहित- वरिष्ठ महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी, कानपुर-208009, उत्तर प्रदेश के पते पर भेजना होगा।
आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 23 नवंबर, 2013 निर्धारित की गई है। आवेदन करने एवं और अ‌धिक जानकारी के ‌लिए वेबसाइट //www.ofkanpur.gov.in पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment