Tuesday, 5 November 2013

एम्स में रिक्‍त पदों पर सीधी भर्ती, 25 नवंबर तक करें आवेदन अंतिम तिथि 25 नवंबर 2013 है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान(एम्स), दिल्ली में वैज्ञानिक-I और वैज्ञानिक-II के ग्रुप-ए पदों को भरने के लिए व‌िज्ञप्त‌ि जारी की गई है।

इनमें वैज्ञानिक-I के लिए 22 पद और वैज्ञानिक-II के लिए 21 पद निर्धारित हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

वैज्ञानिक-I के लिए 15,600-39100 तथा ग्रेड पे 5400 तथा वैज्ञानिक-II के लिए 15,600-39100 तथा ग्रेड पे 6600 वेतनमान के तौर पर निर्धारित किया गया है। सामान्य आवेदक के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए, आरक्षित वर्ग के लिए 100 रुपये जबकि शारीरिक रूप से अक्षम आवेदक को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।

आवेदकों की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि से की जाएगी।

इन पदों के लिए आवेदन प्रारूप, आयु एवं अन‌िवार्य योग्यता संबंधी जानकारी तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के ल‌िए वेबसाइट http://www.aiims.edu/aiims/events/recruitment/Advt_Scientist-2013.pdf पर लॉग ऑन करें।

वहीं, एम्‍स, रायपुर में प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए व‌िज्ञप्त‌ि जारी की गई है। इनके तहत कुल पदों की संख्या 133 है। इनमें 35 पद प्रोफेसर, 18 पद एडीशनल प्रोफेसर, 36 पद एसोसिएट प्रोफेसर तथा 44 पद ए‌स‌िस्‍टेंट प्रोफेसर के हैं।

व‌िभ‌िन्‍न्‍ा श्रेण‌ियों के ये पद रेगुलर बेसिस पर भरे जाने हैं। प्रोफेसर के लिए 37,400-67000 रुपये ग्रेड पे 10,500 रुपये, एडीशनल प्रोफेसर के लिए 37,400-67000 रुपये ग्रेड पे 9,500 रुपये, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 37,400-67000 रुपये ग्रेड पे 9,000 रुपये, ए‌स‌िस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए 15,600-39,100 रुपये ग्रेड पे 8,000 रुपये वेतनमान के तौर पर निर्धारित किए गए हैं।

आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2013 है। आवेदन की फीस सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपये और आरक्ष‌ित वर्ग के आवेदकों के लिए 300 रुपये निर्धारित की गई है।

आयु एवं अन‌िवार्य योग्यता संबंधी जानकारी तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के ल‌िए वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in या http://www.aiimsraipur.edu.in/news/Revised%20faculty%20adv_22_10_2013.pdf पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment