हरियाणा ग्रामीण बैंक में कुल 161 पदों के लिए
भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इन पदों के अंतर्गत
जूनियर मैनेजमेंट अधिकारी (स्केल-1) के 87 पद और कार्यालय सहायक
(बहुद्देश्य) के 74 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए वेतनमान 14500-25700 रुपये जूनियर मैनेजमेंट अधिकारी (स्केल-1) के लिए तथा 7200-19300 रुपये कार्यालय सहायक (बहुद्देश्य) के लिए निर्धारित है।
इन पदों के लिए आवेदन उन आवेदकों के लिए आमंत्रित किए गए हैं जिन्होंने सितंबर-अक्तूबर 2013 के दौरान आयोजित आईबीपीएस परीक्षा को पास की है।
आवेदन की फीस के तहत सामान्य वर्ग के आवेदकों को 100 रुपये का चालान तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST/PWD) के आवेदकों को लिए 20 रुपये का चालान पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा करना होगा।
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर 2013 निर्धारित की गई।
आवेदन संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.hgb.co.in/other%20Files/Recruitment%20Advertisement%20%282%29%202013.pdf पर लॉग ऑन करें।
इन पदों के लिए वेतनमान 14500-25700 रुपये जूनियर मैनेजमेंट अधिकारी (स्केल-1) के लिए तथा 7200-19300 रुपये कार्यालय सहायक (बहुद्देश्य) के लिए निर्धारित है।
इन पदों के लिए आवेदन उन आवेदकों के लिए आमंत्रित किए गए हैं जिन्होंने सितंबर-अक्तूबर 2013 के दौरान आयोजित आईबीपीएस परीक्षा को पास की है।
आवेदन की फीस के तहत सामान्य वर्ग के आवेदकों को 100 रुपये का चालान तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST/PWD) के आवेदकों को लिए 20 रुपये का चालान पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा करना होगा।
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर 2013 निर्धारित की गई।
आवेदन संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.hgb.co.in/other%20Files/Recruitment%20Advertisement%20%282%29%202013.pdf पर लॉग ऑन करें।
No comments:
Post a Comment