Friday, 23 August 2013

recruitments-in-ndma राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में निकली भर्तियां

  एनडीएमए ने नेशनल साइक्लोन रिस्क मिटिगेशन प्रोजेक्ट (एनसीआरएमपी) के तहत अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं।

भर्ती शुरू में दो वर्षों के लिए होगी, जो आवश्यकता और कार्य प्रदर्शन के आधार पर आपसी सहमति से आगे बढ़ाई जा सकती है।



पदों का विवरण


1. प्रोक्यूरमेंट विशेषज्ञ


वेतन- रुपए 50,000/- प्रति माह (समेकित)


शैक्षिक योग्यता/अनुभव- इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री तथा निर्माण/अनुबंध प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा/डिग्री, विकास परियोजनाओं के प्रोक्यूरमेंट प्रक्रियाओं में 5 वर्ष का अनुभव



2. एमआईएस विशेषज्ञ


वेतन- रुपए 50,000/-


शैक्षिक योग्यता/अनुभव- सूचना प्रौद्योगिकी में बीटेक (समेकित), आईटी कंप्यूटर/सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी में 5 वर्ष का अनुभव



3. आईटी एवं नेटवर्क प्रबंधक


वेतन- रुपए 40,000/- (समेकित)


शैक्षिक योग्यता/अनुभव- कंप्यूटर अनुप्रयोग में मास्टर डिग्री या कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा, आईटी/कंप्यूटर/नेटवर्क उद्योग में दो वर्ष का अनुभव



आवेदन करने का पता


परियोजना निदेशक,


एनसीआरएमपी,एनडीएमए,


दूसरी मंजिल, ए विंग,


लोक नायक भवन,


नई दिल्ली



आवेदन प्रक्रिया


उक्त पदों के लिए आवेदन पत्र उपर्युक्त पते पर इस विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख (13-19 जुलाई, 2013) से 30 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप में भेज दें।



नोट- पूर्ण विवरण के लिए परियोजना की वेबसाइट www.ncrmp.gov.in एवं एनडीएमए की वेबसाइट www.ndma.gov.in को देख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment