Wednesday, 21 August 2013

Group - C, group 18 test date 1st September.Group - C, group test of -18 September

 लोक सेवा आयोग की राजस्व विभाग के लिए होने वाली परीक्षा और प्राविधिक शिक्षा परिषद की समूह-ग, ग्रुप-18 की परीक्षा एक सितंबर को देनी है।
एक सितंबर को सुबह 10-12 बजे तक लोक सेवा आयोग की राजस्व विभाग के करीब 38 पदों के लिए परीक्षा होनी है। इसके लिए देहरादून और हरिद्वार में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी दिन समूह-ग की ग्रुप-18 की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। इसके लिए सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र जारी हो चुके हैं। परीक्षा एक सितंबर को कराई जाएगी। यह परीक्षा नगर निकायों में नियुक्ति के लिए है। 

No comments:

Post a Comment