Friday, 11 January 2019

NVS Recruitment 2019: टीचर्स के पदों पर भर्ती, जानें- कैस करना है अप्लाई 14 फरवरी 2019 से पहले

टीचर्स के पदों पर काम करना चाहते हैं यहां निकली है 251 पदों पर भर्ती...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
 
पदों की संख्या
प्रिसिंपल (ग्रुप A) - 25 पद
असिस्टेंट कमीशनर (एनमिनिस्ट्रेशन) (ग्रुप A)- 3 पद
असिस्टेंट (ग्रुप C)- 2 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप C)- 3 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर  (PGT) (ग्रुप B) - 218 पद

 नई दिल्ली, 11 जनवरी 2019,-नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने प्रिसिंपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, असिस्टेंट कमिश्नर, असिस्टेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह 14 फरवरी 2019 से पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और nvsrect2019.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. वहीं आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें.

योग्यता
प्रिसिंपल (ग्रुप A) - 50% के साथ मास्टर डिग्री और  B Ed  डिग्री का होना अनिवार्य है.
असिस्टेंट कमीशनर (एनमिनिस्ट्रेशन) (ग्रुप A)-   किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो.
असिस्टेंट (ग्रुप C)- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो.
कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप C)- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर डिप्लोमा किया हो.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर-  संबंधित विषय में NCERT के क्षेत्रीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन से दो साल का इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स किया हो ,जिसमें कम से कम 50% अंक आए हो.
NVS Recruitment 2019: एप्लीकेशन फीस
प्रिसिंपल (ग्रुप A) - 1500 रुपये
असिस्टेंट कमीशनर (एनमिनिस्ट्रेशन) (ग्रुप A)- 1500 रुपये
असिस्टेंट (ग्रुप C)- 800 रुपये.
कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप C)- 800 रुपये.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर  (PGT) - 1000 रुपये.
UPSC CAPF Result 2018: रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स को फॉलो करके देखें परिणाम
पे-स्केल
प्रिसिंपल (ग्रुप A) - 78800 से 209200 रुपये
असिस्टेंट कमीशनर (एनमिनिस्ट्रेशन) (ग्रुप A)- 67700 से 208700 रुपये
असिस्टेंट (ग्रुप C)- 35400 से  112400 रुपये
कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप C)- 25500 से 81100 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर  (PGT)- 47600 से 151100 रुपये
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
SBI में मैनेजर पदों पर भर्ती, सीधे इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
देखें- जरूरी तारीख
आवेदन की प्रकिया- 15 जनवरी 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 14 फरवरी 2019
फीस जमा करने की तारीख-  15 जनवरी
लिखित परीक्षा- मार्च महीने के आखिरी हफ्त में  (अभी परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. जल्द ही परीक्षा से संबंधित जानकारी दे दी जाएगी)

No comments:

Post a Comment