सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट 2018) का रिजल्ट जारी
कर दिया है। सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अभ्यर्थी अपने
परिणाम देख सकते हैं। सीटेट परीक्षा में प्राइमरी स्कूल शिक्षक (कक्षा एक
से पांच)श्रेणी में एक लाख 78 हजार 273 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस
श्रेणी में करीब पौने 11 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी। वहीं माध्यमिक
कक्षाओं के शिक्षकों की श्रेणी में एक लाख 26 हजार 968 अभ्यर्थी सफल हुए
हैं। इसमें आठ लाख 78 हजार से ज्यादा ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में
उत्तीर्ण होने वालों में 17 प्रतिशत प्राइमरी और 15 प्रतिशत माध्यमिक
शिक्षक उत्तीर्ण हुए है।
see click -http://cbseresults.nic.in/ctet/ctet18.htm
No comments:
Post a Comment