Saturday, 11 April 2015

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में गेस्ट टीचर की भर्ती के आदेश

.सरकार ने शिक्षा विभाग में एलटी और प्रवक्ता संवर्ग में गेस्ट टीचर की भर्ती के आदेश दे दिए हैं। अपर मुख्य सचिव-विद्यालयी शिक्षा एस. राजू ने शुक्रवार देर शाम इसके आदेश जारी किए। दोनों ही संवर्गो में पांच हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। नियुक्ति सालाना अनुबंध के आधार पर होगी। दोनों संवर्गो में योग्यता सीधी भर्ती के पदों के समान ही होगी। चयन प्रक्रिया का आधार मेरिट होगा।

2 comments: