Thursday, 2 April 2015

टीईटी परीक्षा 29 अप्रैल को

 देहरादून .. टीईटी और टीईटी-दो की परीक्षा का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को राहत मिलने जा रही है। इस परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल को प्रस्तावित की गई है।  परीक्षा का जिम्मा संभाल रही विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने उक्त तिथि के बारे में शासन को सूचित किया है। गौरतलब है कि इससे पहले परिषद की ओर से ही बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देते हुए बीते फरवरी माह में परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल किया गया था।साभार -दैनिक जागरण देहरादून

टीईटी परीक्षा 29 अप्रैल को

Publish Date:Thu, 02 Apr 2015 01:05 AM (IST) | Updated Date:Thu, 02 Apr 2015 01:05 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून
टीईटी और टीईटी-दो की परीक्षा का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को राहत मिलने जा रही है। इस परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल को प्रस्तावित की गई है।
परीक्षा का जिम्मा संभाल रही विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने उक्त तिथि के बारे में शासन को सूचित किया है। गौरतलब है कि इससे पहले परिषद की ओर से ही बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देते हुए बीते फरवरी माह में परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल किया गया था।
- See more at: http://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-12224471.html#sthash.ysc6xjeA.dpuf

टीईटी परीक्षा 29 अप्रैल को

Publish Date:Thu, 02 Apr 2015 01:05 AM (IST) | Updated Date:Thu, 02 Apr 2015 01:05 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून
टीईटी और टीईटी-दो की परीक्षा का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को राहत मिलने जा रही है। इस परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल को प्रस्तावित की गई है।
परीक्षा का जिम्मा संभाल रही विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने उक्त तिथि के बारे में शासन को सूचित किया है। गौरतलब है कि इससे पहले परिषद की ओर से ही बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देते हुए बीते फरवरी माह में परीक्षा कार्यक्रम में फेरबदल किया गया था।
- See more at: http://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-12224471.html#sthash.ysc6xjeA.dpuf

No comments:

Post a Comment