उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति के मुताबिक
आयोग ने लोक निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर के 294, सिंचाई विभाग में
106, पेयजल में 89, पंचायती राज एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग में 74,
लघु सिंचाई विभाग में 15 पदों पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए
हैं।
’ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मांगे ऑनलाइन आवेदन ’ 22 तक आवेदन और 27 अप्रैल तक जमा करना होगा परीक्षा शुल्क
उत्तराखंड-सरकारी विभागों में जूनियर इंजीनियरों की कमी
जल्द पूरी होगी। लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में रिक्त कनिष्ठ
अभियंता के 578 पदों पर मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।उत्तराखंड लोक
सेवा आयोग जल्द संयुक्त कनिष्ठ अभियंता चयन परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।
आयोग जल्द प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में जूनियर इंजीनियर के रिक्त
पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इंजीनियरों के रिक्त पदों पर 22 अप्रैल तक
ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थियों को बैंक चालान के माध्यम से 27 अप्रैल
तक परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। सभी पदों पर नियमों के अनुसार आरक्षित
वर्ग को छूट दी गई है। कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण, पेयजल, लघु सिंचाई
विभाग में आवेदन के लिए आयोग की ओर से न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से कम और
अधिकतम आयु सीमा 42 तय की गई है। वहीं, पंचायती राज एवं ग्रामीण अभियंत्रण
सेवा विभाग और सिंचाई विभाग में न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु सीमा 42
वर्ष तय की गई है। अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अधिक
जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment