Saturday, 21 February 2015

पूर्व सैनिक अब ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं नौकरी

 
अगर आप पूर्व सैनिक हैं या फिर जल्द ही रिटायर होने वाले हैं तो अब नई नौकरी के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप एक वेबसाइट पर अपना फ्री रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो देशभर के उद्योगों की वेकेंसी आपके पास खुद चली आएंगी। यह शुरुआत की है डीजीआर यानी डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ रीसेटलमेंट ने। डीजीआर रजिस्टर्ड पूर्व सैनिकों के लिए हर दो माह बाद जॉब फेयर का आयोजन भी करेगा। रिटायरमेंट के बाद अधिकांश सैनिक और सैन्य अधिकारी अपने लिए दूसरी नौकरी की तलाश करते हैं।
अभी तक पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड आदि के माध्यम से उन्हें नौकरियों की सूचना भिजवाई जाती है, लेकिन इसमें स्थानीय रिक्तियों की सूचना ही मिल पाती है। लेकिन अब डीजीआर ने देशभर में पूर्व सैनिकों के लिए निकलने वाली नौकरियों की सूचना देने की केंद्रीयाकृत व्यवस्था की है। इसके तहत डीजीआर की आधिकारिक वेबसाइट पर कोई भी पूर्व सैनिक या जल्द ही रिटायर होने वाले सैनिक तथा सैन्य अधिकारी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। देशभर के उद्योग और संस्थान भी इस पोर्टल से जुड़ेंगे और वे अपनी ऐसी रिक्तियां जिनके लिए पूर्व सैनिक पात्र हो सकते हैं, उनकी सूचना इस पोर्टल पर देंगे।

पूर्व सैनिकों के लिए यह कदम काफी उपयोगी साबित होगा। इससे यह फायदा भी होगा कि बहुत ज्यादा भागदौड़ के बजाए पूर्व सैनिक उन्हीं संस्थानों में सम्पर्क कर सकेंगे जहां उनके लिए वेकेंसी हो।शमशेर सिंह बिष्ट,अध्यक्ष पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन

डीजीआर इस योजना के तहत पहला जॉब फेयर दिल्ली में 23 और 24 फरवरी को आयोजित करने जा रहा है। डीजीआर के महानिदेशक अमरीक सिंह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक इस जॉब फेयर में उन सभी पूर्व सैनिकों को शामिल किया जाएगा जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएंगे। अभी सभी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं, इसलिए नई दिल्ली कैंट बोर्ड में परेड ग्राउंड के पास स्थित एनसीसी कैम्पस में आयोजित होने जा रहे पहले जॉब फेयर में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किए जाएंगे। यह है वेबसाइट : 666.¬ि1्रल्ल्िरं.ूे

साभार-देहरादून ’ घनश्याम सिंह
हिंदुस्तान



No comments:

Post a Comment