Friday, 20 February 2015

यूएपीएमटी के आवेदन शुरू....

डाकघरों से मिलेंगे फार्म, 25 अप्रैल तक आवेदन
 बीएएमएस, बीएचएमएस में दाखिले के लिए उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल प्रवेश परीक्षा (यूएपीएमटी) और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (यूएपीजीएमईई) में आवेदन शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न डाकघरों से आवेदन पत्र हासिल किए जा सकते हैं।
परीक्षा आयोजक उत्तराखंड आयुर्वेद विवि ने डाकघर से आवेदन पत्र खरीदने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल और विवि में आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तय की है। यह परीक्षा 24 मई को कराई जाएगी। परिणाम 30 मई को घोषित होंगे। यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित कराई जाएगी। आवेदन पत्र की कीमत सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए 3050 रुपये और एससी, एसटी और विकलांग छात्रों के लिए 2050 रुपये है। ऑनलाइन फार्म डाउनलोड कर शुल्क के साथ विवि भेज सकते हैं।
पीजी सीटों का विवरण
ऋषिकुल आयुर्वेद विवि परिसर
रस शास्त्र भैषज्य कल्पना : 7 सीटें
पंचकर्म : 5
शल्यकर्म : 5
द्रव्यगुण : 4
काय चिकित्सा : 4
प्रसूति एवं स्त्री रोग : 4
शालाक्यतंत्र : 4
उत्तरांचल आयुर्वेद कालेज
द्रव्य गुण : 2
मौलिक सिद्धांत : 2
स्वस्थ वृत्त : 3
अगदतंत्र : 3
हिमालयीय आयुर्वेदिक कालेज
द्रव्यगुण : 3
क्रिया शरीर : 3
रचना शरीर : 3
पंचकर्म : 3
यहां प्राप्त करें जानकारी : www.uau.ac.in
सीटों की स्थिति
कालेज का नामकुल स्टेट मैनेजमेंट आल इंडिया
सीटेंकोटाकोटाकोटा
ऋषिकुल आयुर्वेद 6030-30
विवि परिसर
गुरुकुल आयुर्वेद5025-25
विवि परिसर
उत्तरांचल 502525-
आयुर्वेदिक कालेज
हिमालयीय 603030-
आयुर्वेदिक कालेज
पतंजलि आयुर्विज्ञान 5025-25
संस्थान
क्वाड्रा इंस्टीट्यूट603030-
चंदोला होम्योपैथिक 5025-25
कालेज
परम हिमालयीय 603030-
होम्योपैथिक कालेज
यहां के डाकघरों में मिलेंगे फार्म
अल्मोड़ा, बागेश्वर, गोपेश्वर, जोशीमठ, देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, नैनीताल, पंतनगर, काशीपुर, हल्द्वानी, खटीमा, पौड़ी गढ़वाल, कोटद्वार, पिथौरागढ़, चंपावत, नई टिहरी, उत्तरकाशी, श्रीनगर, रुद्रपुर, रुद्रप्रयाग, नई दिल्ली जीपीओ, लखनऊ जीपीओ, इलाहाबाद जीपीओ, पटना जीपीओ, भुवनेश्वर जीपीओ, चंडीगढ़ जीपीओ, अहमदाबाद जीपीओ और भोपाल जीपीओ।

No comments:

Post a Comment