Wednesday 24 December 2014

पुलिस कांस्टेबलों की भती का रास्ता साफ


नैनीताल । हाईकोट ने पुलिस कांस्टेबलों की भती संबंधी मामले में पूव में परीक्षा परिणाम पर लगाई गई रोक हटा दी है। बागेश्वर निवासी बलवंत सिंह ने याचिका में कहा था कि पुलिस भती को विज्ञप्ति 14 फरवरी 2014 को निकाली थी। जिसकी लिखित परीक्षा 12 अक्तूबर को होनी थी। याचिकाकता का कहना था कि मेरिट लिस्ट स्टेटवाइज बननी थी और बाद में संशोधन के बाद उक्त मेरिट लिस्ट फिजिकल परीक्षा के आधार पर बननी थी। फिजिकल के नंबर बताए बगैर लिखित परीक्षा कराना गलत है। पूव में कोट ने लिखित परीक्षा परिणाम पर रोक लगा दी थी। न्यायाधीश सुधांशु धुलिया की एकल पीठ ने मंगलवार को सरकार के स्टेवेकेशन प्राथना पत्र पर सुनवाई के बाद याचिकाकता के लिए एक पद रिक्त रखते हुए परीक्षा परिणाम पर से रोक हटा दी है।

Tuesday 23 December 2014

DSSSB में 1200 से ज्यादा पदों पर भर्ती,अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2015

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में टीचिंग व नान टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मांगे गए है। पदों की कुल संख्या 1223 निर्धारित की गई है।

डाक विभाग में 10वीं/12वीं पास की बंपर भर्ती,अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2015

डाक विभाग में आंध्र प्रदेश सर्किल के लिए पोस्टल असिस्टैंट, डाकिए और एमटीएस के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। कुल विज्ञापित 105 रिक्तियों में पोस्टल / सोर्टिंग सहायक के 57 पद, डाकिए के 38 पद और एमटीएस के 10 पद शामिल हैं। शैक्षिक योग्यता के तहत किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से पोस्टल / सोर्टिंग सहायक के उम्मीदवार ने 12वीं तथा अन्य पदों के उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा पास की हो।

Saturday 20 December 2014

को-ऑपरेटिव बैंक में 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती

 राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ का-ऑपरेटीव एजुकेशन एड मैनेजमेंट (रीसेम) ने राज्य कोऑपरेटिव बैंक और सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में विभिन्न पदों पर कुल 613 को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। कुल जारी रिक्तियों में राज्य कोऑपरेटिव बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक के 6 पद, प्रबंधक के 21 पद, बैंकिंग सहायक के 33 पद और सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में प्रबंधक के 97 पद, बैंकिंग सहायक के 439 पद और कंप्यूटर प्रोग्रामर के 17 पद शामिल हैं।

CTET: सरकारी टीचर बनने का बड़ा मौका लिखित परीक्षा 22 फरवरी, 2015

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली, ने केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकारी टीचर बनने के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है।

एम्स में सरकारी नौकरी भर्ती

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश ने विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञापित रिक्तियों में प्लम्बर के 5 पद, इलेक्ट्रिशयन के 5 पद, वायरमैन के 5 पद, जूनियर इंजीनियर के तहत सिविल के 3 पद, इलेक्ट्रिकल के 3 पद और एसी एंड रेफ्रीजरेटर के 2 पद तथा सहायक इंजीनियर के तहत इलेक्ट्रिकल के 2 पद और सिविल के 3 पद शामिल हैं। इन पदों पर नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी जिसकी अवधि 11 महीने की होगी। अनुबंध को आवश्यकता की अनुसार आगे की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है।
आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है। वेतनमान के तहत सहायक इंजीनियर के पद पर चुने गए उम्मीदवारों को 27,000 रुपये, जूनियर इंजीरियर के 26,000 रुपये, इलेक्ट्रिशियन को 14,500 रुपये तथा पलम्बर और वायरमैन के उम्मीदवार को 14,000 रुपये दिया जाएगा।

शिक्षक हवलदारों के 400 से अधिक पदों पर भर्ती

भारतीय सेना ने विज्ञान एवं कला वर्ग के तहत शिक्षकों के पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं। कुल विज्ञापित 437 रिक्तियों में विज्ञान वर्ग के 299 पद और कला वर्ग के 138 पद शामिल हैं।

Friday 19 December 2014

जल संस्थान- निगम में 318 जेई की भर्ती ..


शिक्षा मित्रों को फिलहाल राहत

 
हाईकोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन होगी नियमित नियुक्ति
नियुक्ति पत्र में स्पष्ट करना होगा कि नियुक्ति अस्थायी
नैनीताल । हाईकोर्ट ने शिक्षा मित्रों को टीईटी में छूट प्रदान करने संबंधी शासनादेश के मामले में दायर स्पेशल अपील पर सुनवाई के बाद सरकार को आदेश दिया है

Thursday 11 December 2014

वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्‍थान, देहरादून में भर्ती ..अंतिम तिथि 2 jan 2015.


यूसेट में उत्तराखंडवालों को ही मिलेगा आरक्षण

14 दिसंबर से आवेदन के लिए तैयार हो रही है वेबसाइट
उठाएं लाभ
यूसेट में उत्तराखंडवालों को ही मिलेगा आरक्षण
’ राज्य के बाहर के अभ्यथी सामान्य श्रेणी में रखे जाएंगे

उत्तराखंड में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 15 फरवरी 2014 को होगी

सरकार ने दी टीईटी कराने को हरी झंडी
’ 15 फरवरी निधारित की गई है परीक्षा की तिथि
’ प्रथम और द्वितीय दोनों के लिए कर सकते हैं आवेदन
’ 25,000 बीएड और बीटीसी धारक हो सकते हैं शामिल

Wednesday 3 December 2014

‘काफल’ को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म पुरस्कार

रुद्रप्रयाग। जिले के तल्ला नागपुर और घिमतोली की हसीन वादियाें में फिल्माई गई बाल फिल्म ‘काफल’ को
61 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘काफल’

Monday 1 December 2014

'समूह 'ग' की ग्राम्य विकास अधिकारी के पद कोड़ 248 परीक्षा 7 दिंसबंर 2014

उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद  ने समूह 'ग' के अंर्तगत ग्राम्य विकास अधिकारी के पद कोड़ 248 के लिए  उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दिया है परिक्षा 7 दिंसबंर 2014 को होगी । परिक्षा 350 परिक्षा केद्रों पर 2 से 4 बजे तक होगी । परिक्षा 7 दिंसबंर 2014 को होगी । परिक्षा 350 परिक्षा केद्रों पर 2 से 4 बजे तक होगी ।