Thursday, 4 March 2021
एनआइओएस से डीएलएड करने वाले भी सहायक अध्यापक भर्ती के लिए पात्र, हाई कोर्ट ने 10 फरवरी के शासनादेश पर लगाई रोक
नैनीताल : दूरस्थ शिक्षा के जरिए राष्टï्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से द्विवर्षीय डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने इन अभ्यर्थियों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक के पदों की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 10 फरवरी के इस संबंध में जारी शासनादेश पर फिलहाल रोक लगा दी है।
बुधवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ में नैनीताल निवासी नंदन सिंह बोहरा व अन्य की याचिका पर सुनवाई हुई। इन याचिकाकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने दूरस्थ शिक्षा माध्यम से डीएलएड किया है। उन्होंंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पदों की विज्ञप्ति में जारी पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया है, मगर सरकार ने दस फरवरी को जारी शासनादेश में एनआइओएस से डीएलएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने पर रोक लगा दी है।
साभार(जागरण संवाददाता )
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment