Thursday, 21 December 2017

छात्राओं को मुफ्त पढ़ाता है देहरादून का यह नामी स्कूल, ऐसे मिलता है दाखिला

परीक्षा में शामिल इन बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड की मूल निवासी होने के साथ छात्रा की उम्र 1 जनवरी 2018 को नौ से 11 वर्ष के बीच हो। सरकारी प्राथमिक विद्यालय में छात्रा अध्ययनरत हो। माता- पिता की संयुक्त वार्षिक आय एक लाख से अधिक ना हो। छात्रा की बहन हिम ज्योति से पढ़ी ना हो। कक्षा चार में कम से कम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य है

1 comment: